मंडी: सिंचाई व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 15 दिसंबर से मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे.
बता दें कि अपने प्रवास के दौरान 15 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सुबह 10 बजे करयाल, 11 बजे दीघो भगलाना में जन शिकायतें सुनेंगे. इसके बाद12 बजे चोलथरा में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे. साथ ही सिंचाई मंत्री दोपहर डेढ़ बजे सरकाघाट में राज्य स्तरीय वरिष्ठ बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन करेंगे.
16 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री सुबह10 बजे बनेरडी में लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन व दूसरी मंजिल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बनेरडी, बाल्हडा, कुल्हाण व झरेडा के लोगों की शिकायतें सुनेंगे. इसके अलावा11 बजे लुधियाना, कोठी, साढ़े बजे बजे डुग्घा कुमाहरडा, एक बजे अप्पर कुमाहरडा, दो बजे सिंहन, तीन बजे भतौर, पैहड, चार बजे ध्याली, कौन्सल और पांच बजे हयोलग में जन शिकायतें सुनेंगे.
17 दिसम्बर को सुबह10 बजे भेडी (गारल बस्ती), 11 बजे भेडी (सकलानी बस्ती), सज्यौडी और पाडछू में जन शिकायतें सुनेंगे. एक बजे पाडछू-2 में हरिजन बस्ती सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा दो बजे कौहण में जन शिकायतें सुनेंगे और चार बजे भ्राडी बाहल पिपली सड़क का भूमि पूजन करेंगे.
बता दें कि धर्मपुर विधानसभा से विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर हिमाचल सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री हैं और वो अपने तेजतर्रार रूप के बारे में जाने जाते हैं.