ETV Bharat / city

रविवार से मंडी जिला के प्रवास पर रहेंगे सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, देंगे करोड़ों की सौगात

सिंचाई व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 15 दिसंबर से मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे.

iph Minister Mahendra Singh Thakur will visit on 15 december in mandi
सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:07 PM IST

मंडी: सिंचाई व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 15 दिसंबर से मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे.

बता दें कि अपने प्रवास के दौरान 15 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सुबह 10 बजे करयाल, 11 बजे दीघो भगलाना में जन शिकायतें सुनेंगे. इसके बाद12 बजे चोलथरा में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे. साथ ही सिंचाई मंत्री दोपहर डेढ़ बजे सरकाघाट में राज्य स्तरीय वरिष्ठ बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन करेंगे.

वीडियो

16 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री सुबह10 बजे बनेरडी में लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन व दूसरी मंजिल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बनेरडी, बाल्हडा, कुल्हाण व झरेडा के लोगों की शिकायतें सुनेंगे. इसके अलावा11 बजे लुधियाना, कोठी, साढ़े बजे बजे डुग्घा कुमाहरडा, एक बजे अप्पर कुमाहरडा, दो बजे सिंहन, तीन बजे भतौर, पैहड, चार बजे ध्याली, कौन्सल और पांच बजे हयोलग में जन शिकायतें सुनेंगे.

17 दिसम्बर को सुबह10 बजे भेडी (गारल बस्ती), 11 बजे भेडी (सकलानी बस्ती), सज्यौडी और पाडछू में जन शिकायतें सुनेंगे. एक बजे पाडछू-2 में हरिजन बस्ती सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा दो बजे कौहण में जन शिकायतें सुनेंगे और चार बजे भ्राडी बाहल पिपली सड़क का भूमि पूजन करेंगे.

बता दें कि धर्मपुर विधानसभा से विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर हिमाचल सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री हैं और वो अपने तेजतर्रार रूप के बारे में जाने जाते हैं.

मंडी: सिंचाई व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 15 दिसंबर से मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे.

बता दें कि अपने प्रवास के दौरान 15 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सुबह 10 बजे करयाल, 11 बजे दीघो भगलाना में जन शिकायतें सुनेंगे. इसके बाद12 बजे चोलथरा में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे. साथ ही सिंचाई मंत्री दोपहर डेढ़ बजे सरकाघाट में राज्य स्तरीय वरिष्ठ बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन करेंगे.

वीडियो

16 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री सुबह10 बजे बनेरडी में लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन व दूसरी मंजिल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बनेरडी, बाल्हडा, कुल्हाण व झरेडा के लोगों की शिकायतें सुनेंगे. इसके अलावा11 बजे लुधियाना, कोठी, साढ़े बजे बजे डुग्घा कुमाहरडा, एक बजे अप्पर कुमाहरडा, दो बजे सिंहन, तीन बजे भतौर, पैहड, चार बजे ध्याली, कौन्सल और पांच बजे हयोलग में जन शिकायतें सुनेंगे.

17 दिसम्बर को सुबह10 बजे भेडी (गारल बस्ती), 11 बजे भेडी (सकलानी बस्ती), सज्यौडी और पाडछू में जन शिकायतें सुनेंगे. एक बजे पाडछू-2 में हरिजन बस्ती सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा दो बजे कौहण में जन शिकायतें सुनेंगे और चार बजे भ्राडी बाहल पिपली सड़क का भूमि पूजन करेंगे.

बता दें कि धर्मपुर विधानसभा से विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर हिमाचल सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री हैं और वो अपने तेजतर्रार रूप के बारे में जाने जाते हैं.

Intro:मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर रविवार से जिला मंडी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसमस्याओं का निपटारा करेंगे।



Body:अपने प्रवास के दौरान 15 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री सुबह 10 बजे करयाल, 11 बजे दीघो भगलाना में जन शिकायतें सुनेंगे। 12 बजे चोलथरा में सामुदायिक केन्द्र चोलथरा का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे। सिंचाई मंत्री दोपहर 1:30 बजे सरकाघाट में राज्य स्तरीय वरिष्ठ बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन करेंगें। 16 दिसम्बर को सिंचाई मंत्री प्रातः 10 बजे बनेरडी में लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन व दूसरी मंजिल का शिलान्यास करने के उपरान्त बनेरडी, बाल्हडा, कुल्हाण व झरेडा के लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इसी दिन प्रातः 11 बजे लुधियाना, 11:45 पर कोठी, 12:30 बजे डुग्घा कुमाहरडा, 1:15 पर अप्पर कुमाहरडा, 1:45 पर सिंहन, 2:30 बजे भतौर, 3:15 पर पैहड, 3:45 पर ध्याली, 4:30 बजे कौन्सल और 5 बजे हयोलग में जन शिकायतें सुनेंगे। 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे भेडी (गारल बस्ती), 10:45 पर भेडी (सकलानी बस्ती), 11:30 पर सज्यौडी, 12:45 पर पाडछू-1 में जन शिकायतें सुनेंगे। 12:45 पर पाडछू-2 में हरिजन बस्ती सड़क का भूमि पूजन व जन शिकायतें, 1:30 बजे करनोहल , 2 बजे कौहण में जन शिकायतें सुनेंगे। 3 बजे महिला मंडल रंघोडका शिलान्यास व जन समस्याएं, 4 बजे भ्राडी में भ्राडी बाहल पिपली सड़क का भूमि पूजन व जन शिकायतें सुनेंगे।


Conclusion:बता दें कि धर्मपुर विधानसभा से विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर हिमाचल सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री हैं। वह अपने तेजतर्रार रूप के जाने जाते हैं।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.