मंडीः जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की धूम जारी है. प्रदेश व देश के कई हिस्सों से लोग इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
महोत्सव में सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए प्रशासन की मदद के लिए स्थानीय युवा भी आगे आ रहे हैं. ओम साईं सेवा समिति के बैनर तले स्थानीय युवा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग कर रहे हैं.
युवाओं ने बताया कि 22 से 28 फरवरी तक मंडी शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पुलिस के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित करने में योगदान दे रहे हैं. इसके साथ समिति द्वारा लोगों को सड़क आर-पार करने में भी सहायता की जा रही है.
वहीं, इस दौरान युवाओं द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के लिए मंडी पुलिस भी ओम साईं सेवा समिति के सदस्यों का सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें- 15 साल बाद शिवरात्रि में कुल्लू से छोटी काशी पहुंचे देवता बड़ा छमाहू
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या पर कंवर ग्रेवाल व नरेंद्र ठाकुर ने बांधा समां