मंडी: पुलिस थाना जंजैहली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गुड़ाह के खनुखली बिट में लकड़ी की अवैध तस्करी करते पिकअप गाड़ी बरामद की गई है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गाड़ी से 8 स्लीपर व 4 गोले हुए बरामद
पिकअप रायगढ़ की तरफ से आ रही थी. नाकेबंदी के दौरान जब गाड़ी को रोका गया तो देवदार के 8 स्लीपर व 4 गोले बरामद किए गए. वन विभाग ने इसकी सूचना जंजैहली पुलिस को दी, जिसके बाद पिकअप को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर छानबीन शुरु कर दी है. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया. हालांकि पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
1.68 लाख रुपये लकड़ी की कीमत
करसोग वन मंडल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीएफओ सुभाष पराशर ने बताया की पिकअप से देवदार के 8 स्लीपर व 4 गोले, एक लकड़ी काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि लकड़ी की कीमत 1.68 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: शिमला जिले में 600 फ्रंट वॉरियर्स के नाम पाए गए फर्जी!
ये भी पढ़ें: चंबा में एसएफआई किया प्रदर्शन, सिलेबस में 50 फीसदी कटौती की मांग