करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग में हजारों ग्रामीणों को अब घर द्वार पर ही बस सुविधा (HRTC bus service in Karsog) मिलेगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने तीन रूटों पर बस सेवा को एक्सटेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक शिमला ग्रामीण डिपो के तहत शिमला से शलानी बस रूट को वाया माहुंनाग व कुफरीधार से करसोग तक एक्सटेंड किया गया है.
ये बस शिमला से शाम 4:10 बजे शलानी को भेजी जा रही है. जिसका नाइट स्टे शलानी में निर्धारित था, लेकिन अब इस बस सेवा को करसोग तक एक्सटेंड किया गया है. इसी तरह से करसोग डिपो की करसोग से कुफरीधार बस सेवा को भी प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल माहुंनाग तक एक्सटेंड किया गया है. जिसका रात्रि ठहराव अब
माहुंनाग में होगा. इसके अतिरिक्त करसोग से डटेहा बस को भी पलोह तक एक्सटेंड करने के आदेश जारी हुए हैं. जनता बस सेवा को एक्सटेंड करने की मांग कर रही थी.
माहुंनाग तक रविवार से बस सेवा होगी आरंभ: करसोग डिपो के तहत करसोग कुफरीधार तक चल रही बस सेवा रविवार से ही माहुंनाग तक एक्सटेंड हो जाएगी. इसके अतिरिक्त करसोग से डटेहा बस को पलोह तक एक्सटेंड होने में अभी कुछ वक्त लग सकता है. परिवहन निगम को इस रूट पर अभी लोक निर्माण विभाग से फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होने का इंतजार है. वहीं शिमला से शलानी रूट पर चल रही बस सेवा को अगले सप्ताह तक एक्सटेंड किया जाएगा.
इसके लिए अभी किराया और दूरी जैसी औपचारिकता को फाइनल किया जा रहा है. जिसके बाद किराया टिकटिंग मशीन में फीड होते ही बस सेवा को करसोग तक एक्सटेंड किया जाएगा. करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शर्मा का कहना है कि करसोग कुफरीधार रूट पर चल रही बस सेवा को रविवार से माहुंनाग तक एक्सटेंड किया जाएगा. इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिमला ग्रामीण डिपो के आरएम अंकुर वर्मा का कहना है कि शिमला से शलानी बस को अगले सप्ताह करसोग तक एक्सटेंड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में होगा PM मोदी का विरोध, उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर लौटाएंगी महिलाएं: अलका लांबा