करसोग: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रदेश में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक गतिविधियों तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को करसोग में बदलाव के लिए रैली निकाली. जिसमें उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश की सत्ता पर भाजपा और कांग्रेस का बारी- बारी राज करने का ये सफर अब खत्म होने वाला है.
इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिमाचल (AAP rally in Karsog) सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक बड़ा विकल्प होगी. प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या और महंगाई को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता से भी समर्थन देने की अपील की है. AAP का कहना है कि जनता ने बारी-बारी दोनों बड़े राजनीतिक दलों को सत्ता में आने का मौका दिया है, लेकिन दोनों ही दल सत्ता पर काबिज होने के बाद लोगों के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी ने बदलाव के लिए जनता से एक अवसर देने की अपील की है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने जनता के सामने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस का भी उदाहरण पेश किया और दिल्ली सरकार की नीतियों की तारीफ की. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अगर जनता मौका देती है तो हिमाचल में भी केजरीवाल मॉडल को लागू किया जाएगा.
दिल्ली में जनता के लिए ये सुविधाएं फ्री: आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस की सवारी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी, 20,000 लीटर प्रति माह तक मुफ्त पानी और गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन देती है. इसके अलावा मुफ्त वाई-फाई के साथ नए पानी और सीवर कनेक्शन के लिए डेवलपमेंट चार्ज में छूट देती है. मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज, दवाएं और जांच की सुविधा और पैनल में शामिल अस्पतालों में मुफ्त सर्जरी भी ऑफर करती है. सड़क हादसों और आग की घटनाओं में पीड़ितों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाती है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत सिंह का कहना है कि प्रदेश सहित करसोग विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के लिए रैली की गई. जिसमें जनता से दोनों बड़े राजनीतिक दलों को हटाकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की (HP VIDHANSABHA CHUNAV 2022) अपील की गई. आम आदमी पार्टी सत्ता पर बारी-बारी काबिज होने वाली भाजपा और कांग्रेस को बाहर करने के लिए ही आगे आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार दिल्ली में कार्य कर रही है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी विकास होगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की शिमला रैली पर नागरिक सभा ने उठाए सवाल, उठाई ये मांग