मंडी: इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा जालंधर में 26 मार्च से 28 मार्च तक पांचवे फैडरेशन कप प्रतियोगिता (Federation Cup competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन की टीम से शिमला जिला की पेमा चोटन और कांगड़ा जिला की मधु कुमारी ने भाग लिया. प्रतियोगिता में हिमाचल की दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मधु कुमारी ने ट्रेंडिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल और पेमा चोटन ने 100 किलोग्राम भार वर्ग ट्रेंडिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
पेंचक सिलाट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Penchak Silat Association) प्रदेश के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी साउथ एशियन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तरी पर होने वाली इस प्रतियोगिता प्रदेश के खिलाड़ियों को भी भाग लेने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बैठक के बीच ही बहस करने लगे जगत नेगी और सूरत सिंह, जानें पूरा मामला...