ETV Bharat / city

मंडी में अनट्रेस लोगों को ट्रेस करने के लिए दोबारा चलाया जाएगा विशेष अभियान: एसपी शालिनी अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में लापता लोगों को ढूढ़ने के लिए सितंबर और अक्टूबर माह में चलाए गए विशेष अभियान (special operation) में प्रदेश पुलिस ने 635 लोगों को ट्रेस किया है. विशेष अभियान के तहत मंडी पुलिस (Mandi Police) ने 58 लापता व्यक्तियों को ढूंढने में सफलता हासिल की है. जिसमें 11 नाबालिग लड़कियां, 16 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं. एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) ने कहा कि अभी भी मंडी जिले (Mandi District) से 220 लापता लोगों (220 People untraced in mandi) को ढूंढा जाना है.

himachal-special-operation-for-searching-untraced-people-in-mandi-district
फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:03 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय (Police headquarter himachal) द्वारा बीते सितंबर और अक्टूबर माह में लापता लोगों को ढूंढने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में 635 व्यक्तियों को ढूंढ निकाला है. अगर, मंडी जिला पुलिस (Mandi district police) की बात की जाए तो जिला में विशेष अभियान (special operation) के तहत 58 लापता व्यक्तियों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की गई है. लेकिन, अभी भी मंडी जिला (Mandi District) से 220 लापता लोगों को ढूंढा जाना शेष है. यह जानकारी शनिवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi shalini Agnihotri) ने दी है.

एसपी ने कहा कि विशेष अभियान (special operation) के तहत दो माह में मंडी पुलिस (Mandi Police) ने 11 नाबालिग लड़कियों, 16 पुरुष और 31 महिलाओं को उनके परिजनों के सपुर्द किया है. इसके अलावा अभी भी मंडी पुलिस 8 नाबालिग और 212 अन्य लापता व्यक्तियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वीडियो.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) ने खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में लापता लोगों को ट्रेस करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंडी जिला पुलिस द्वारा राज्य और राज्य के बाहर से ढूंढे गए. उन्होंने कहा कि नाबालिग के लापता होने के मामले में आईपीसी के तहत धारा 363 में अपहरण का अपराधिक मामला दर्ज किया जाता है.



मंडी जिले में बीते 10 वर्षों में कुल 2368 लोगों के लापता होने के मामले सामने आए हैं. जिसमें 212 बालिग और 8 नाबालिग अभी ट्रेस करने के लिए बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 2100 के करीब लोगों को पुलिस द्वारा ढूंढ निकाला गया है. अनट्रेस लोगों (Untraced People) को ट्रेस करने के लिए दोबारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) द्वारा भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: आइस स्केटर्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, आइस स्केटिंग रिंक तैयार करने में जुटा क्लब

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय (Police headquarter himachal) द्वारा बीते सितंबर और अक्टूबर माह में लापता लोगों को ढूंढने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में 635 व्यक्तियों को ढूंढ निकाला है. अगर, मंडी जिला पुलिस (Mandi district police) की बात की जाए तो जिला में विशेष अभियान (special operation) के तहत 58 लापता व्यक्तियों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की गई है. लेकिन, अभी भी मंडी जिला (Mandi District) से 220 लापता लोगों को ढूंढा जाना शेष है. यह जानकारी शनिवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi shalini Agnihotri) ने दी है.

एसपी ने कहा कि विशेष अभियान (special operation) के तहत दो माह में मंडी पुलिस (Mandi Police) ने 11 नाबालिग लड़कियों, 16 पुरुष और 31 महिलाओं को उनके परिजनों के सपुर्द किया है. इसके अलावा अभी भी मंडी पुलिस 8 नाबालिग और 212 अन्य लापता व्यक्तियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वीडियो.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) ने खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में लापता लोगों को ट्रेस करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंडी जिला पुलिस द्वारा राज्य और राज्य के बाहर से ढूंढे गए. उन्होंने कहा कि नाबालिग के लापता होने के मामले में आईपीसी के तहत धारा 363 में अपहरण का अपराधिक मामला दर्ज किया जाता है.



मंडी जिले में बीते 10 वर्षों में कुल 2368 लोगों के लापता होने के मामले सामने आए हैं. जिसमें 212 बालिग और 8 नाबालिग अभी ट्रेस करने के लिए बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 2100 के करीब लोगों को पुलिस द्वारा ढूंढ निकाला गया है. अनट्रेस लोगों (Untraced People) को ट्रेस करने के लिए दोबारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) द्वारा भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: आइस स्केटर्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, आइस स्केटिंग रिंक तैयार करने में जुटा क्लब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.