ETV Bharat / city

Himachal Seat Scan प्रकाश राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में सियासी उलटफेर, जानिए क्या है चुनावी समीकरण - Joginder Nagar Constituency MLA Prakash Rana

Joginder Nagar Assembly Constituency Ground Report, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत ए हाल से रूबरू करवा रहा है. हिमाचल सीट स्कैन में आज हम जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करने जा रहे हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 31वीं विधानसभा सीट है. इस बार प्रकाश राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर में भाजपा में सियासी उलटफेर का दौर शुरू हो गया है. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस सीट पर चुनावी समीकरण क्या हैं...

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 11:01 PM IST

मंडी/जोगिंदर नगर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (himachal assembly elections 2022) के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों को लेकर कदमताल शुरू कर दी है. प्रदेश की राजनीति में कांगड़ा जिले के बाद विधानसभा वाइज मंडी दूसरा सबसे बड़ा जिला है. प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले से ही संबंध रखते हैं. मंडी जिले से इस समय सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी से ही है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 विधायक जीते थे. आज हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan ) में हम जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करने जा रहे हैं. जानेंगे कि इस साल इस सीट पर चुनावी सीमकरण आखिर क्या है.

जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार (Joginder Nagar Assembly Constituency) के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों के माध्यम से हराया था.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
2017 में जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर.

प्रकाश राणा की एंट्री जोगिंदर नगर भाजपा में सियासी उलटफेर: करीब 2 माह पूर्व जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा (Joginder Nagar Constituency MLA Prakash Rana) विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहां भाजपा को ताकत मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण उभर कर आए हैं. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था.

पिछले चुनाव के नतीजेः वर्ष 1972 के विधानसभा चुनावों में यहां से प्रकाश चंद्र कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 1972 में गुलाब सिंह जनता पार्टी, 1982 में गुलाब सिंह निर्दलीय, 1985 में रतनलाल निर्दलीय, 1990 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1993 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1998 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 2003 में सुरेंद्र पाल, 2007 में गुलाब सिंह ठाकुर 2012 में गुलाब सिंह ठाकुर व 2017 में प्रकाश राणा निर्दलीय विधायक यहां से चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीवन लाल ठाकुर व भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. 2017 के चुनावों में पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस के जीवन लाल ठाकुर तीसरे स्थान व भारतीय जनता पार्टी के गुलाब सिंह ठाकुर इन चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर कर दिया था.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र अब तक जीत का अंतर.

7 बार चुनाव जीते हैं गुलाब सिंह ठाकुर: जोगिंदर नगर से पूर्व मंत्री अरे गुलाब सिंह ठाकुर ने यहां से 10 बार चुनाव लड़ा है. जनता ने उन्हें 7 बार विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है. गुलाब सिंह ठाकुर 1977 में जनता पार्टी से पहली बार विधायक चुने गए थे. 1982 में गुलाब सिंह ठाकुर ने निर्दलीय चुनाव जीता था. वह कांग्रेस पार्टी में भी रहे और 1990, 1983 व 1998 में कांग्रेस से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं 2007 व 2012 कै चुनावों में गुलाब सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.

जोगिंदर नगर में कुल 96,192 मतदाता: जोगिंदर नगर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीट में संख्या 31 है. जिले में स्थित है यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. वर्ष 2022 के चुनावों में यहां 96,192 मतदाता (Voters in Joginder Nagar Assembly Constituency) मतदान करेंगे. जिनमें 47,586 पुरुष व 48,606 महिला मतदाता हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी से गुलाब सिंह ठाकुर इस क्षेत्र से चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रकाश राणा यहां से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2022 के चुनावों में नतीजे किसके पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

अंग्रेजों द्वारा बनाई गई रेल लाइन, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ीः इस क्षेत्र की दो जिलों कुल्लू व कांगड़ा के साथ सीमाएं लगती हैं. यहां पर शानन पावर प्रोजेक्ट अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है. इस पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में सामग्री पहुंचाने के लिए पठानकोट जोगिंदर नगर नैरोगेज ट्रैक का निर्माण 1927 में शुरू किया गया था. वर्ष 1929 में ही अंग्रेजों ने पठानकोट से जोगिंदर नगर तक 1 साल के भीतर कहीं छोटे बड़े पुलों का निर्माण कर रेल लाइन बिछा दी और रेल गाड़ी भी चला दी थी. मंडी जिले में जोगिंद्रनगर ही ऐसा क्षेत्र है जहां तक रेल आती है. इस नैरो गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने के लिए कई बार आवाज (Joginder Nagar Assembly Constituency issues) उठ चुकी है. अंग्रेजी हुकूमत के बाद भारत की सरकार आज तक इस रेल लाइन को 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ा सकी है.

Joginder Nagar Assembly Constituency issues
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे.

समय के साथ जोगिंदर नगर में हुआ विकासः यहां दूसरा पावर प्रोजेक्ट बस्सी पन विद्युत परियोजना है, जिसकी आधारशिला 17 मई 1965 को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री रामकिशन ने रखी थी. इस प्रोजेक्ट का लेआउट भी अंग्रेजों ने ही तैयार किया था. वर्तमान में इस परियोजना से 66 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. वहीं उहल तृतीय चरण जल विद्युत परियोजना से अभी तक बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है. इस परियोजना का शिलान्यास 5 मई 2000 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था. इस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की बात की जाए तो पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का नाम कुछ हद तक रोड कनेक्टिविटी के लिए लिया जाता है. इसके अलावा यहां से दिवंगत रामस्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा के लिए दो बार सांसद चुने गए.

सांसद रहते हुए रामस्वरूप शर्मा (Former Mandi MP Ramswaroop Sharma) भी जोगिंदर नगर के लिए अलग से कुछ खास नहीं कर पाए. वर्ष 2020 में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने भूभू जोत, जलोडी जोत टनल निर्माण को मंजूरी दे दी थी. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी. भूभू टनल बनने के बाद कुल्लू से जोगिंदर नगर की दूरी 70 किलोमीटर कम होगी. भूभू जोत, होली-उतराला टनल व जलोड़ी जोत के मुद्दे को दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी केंद्र से उठाया था. यहां पर पर्यटकों के लिए बरोट वैली नामक स्थान प्रसिद्ध है. यहां हुए विकास कार्यों की बात की जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस क्षेत्र में समय के साथ ही विकास हुआ है. आज भी जोगिंदर नगर में ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें सड़क सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है.

जोगिंदर नगर में टिकट दावेदारों की लंबी फौजः जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र (Joginder Nagar Assembly Constituency) से आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रकाश राणा आने वाला विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा टिकट के तगड़े दावेदार हो गए हैं. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने ससुर को जोगिंदर नगर से टिकट दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं. वहीं, जोगिंदर नगर से इस बार भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल भी टिकट के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. यदि कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो यहां से पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी जीवन लाल ठाकुर, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव राकेश चौहान का नाम चर्चा में है.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग.

क्या कहते हैं पक्ष और विपक्षः कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय विधायक पर विकास कार्यों को लेकर कई आरोप जड़े हैं. कांग्रेस का कहना है कि विधायक प्रकाश राणा ने चुनावी घोषणा पत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतर सुविधा देने की बात कही थी. लेकिन विधायक हर क्षेत्र में विफल साबित रहे हैं. कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर (Civil Hospital Joginder Nagar), लडभड़ोल में डॉक्टरों की कमी है. इन अस्पतालों में कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, 4 बजे के बाद यहां पर कोई टेस्ट नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने यहां बड़ा शिक्षण संस्थान व बेरोजगार युवाओं के लिए इंडस्ट्री खोलने की बात कही थी, लेकिन विधायक कुछ नहीं कर पाए.

वहीं, विधायक ने खेलकूद के लिए फोर्स अकादमी की भी बात कही थी. लेकिन स्पोर्ट्स अकादमी भी अभी तक नहीं खुल पाई है. विधायक प्रकाश राणा ने जो नई सड़के बनवाई थी, वह अभी तक विभाग के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो पाई है. अब वह सड़कें भी पूरी तरह से उखड़ चुकी है. विधायक प्रकाश राणा ने पिछले 4 सालों में अपने घर को जाने वाली एजु से गोलुआं सड़क को ही पक्का करवा पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan शिमला शहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा, जानिए इस साल क्या हैं चुनावी समीकरण

मंडी/जोगिंदर नगर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (himachal assembly elections 2022) के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों को लेकर कदमताल शुरू कर दी है. प्रदेश की राजनीति में कांगड़ा जिले के बाद विधानसभा वाइज मंडी दूसरा सबसे बड़ा जिला है. प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले से ही संबंध रखते हैं. मंडी जिले से इस समय सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी से ही है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 विधायक जीते थे. आज हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan ) में हम जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करने जा रहे हैं. जानेंगे कि इस साल इस सीट पर चुनावी सीमकरण आखिर क्या है.

जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार (Joginder Nagar Assembly Constituency) के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों के माध्यम से हराया था.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
2017 में जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर.

प्रकाश राणा की एंट्री जोगिंदर नगर भाजपा में सियासी उलटफेर: करीब 2 माह पूर्व जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा (Joginder Nagar Constituency MLA Prakash Rana) विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहां भाजपा को ताकत मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण उभर कर आए हैं. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था.

पिछले चुनाव के नतीजेः वर्ष 1972 के विधानसभा चुनावों में यहां से प्रकाश चंद्र कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 1972 में गुलाब सिंह जनता पार्टी, 1982 में गुलाब सिंह निर्दलीय, 1985 में रतनलाल निर्दलीय, 1990 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1993 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1998 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 2003 में सुरेंद्र पाल, 2007 में गुलाब सिंह ठाकुर 2012 में गुलाब सिंह ठाकुर व 2017 में प्रकाश राणा निर्दलीय विधायक यहां से चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीवन लाल ठाकुर व भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. 2017 के चुनावों में पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस के जीवन लाल ठाकुर तीसरे स्थान व भारतीय जनता पार्टी के गुलाब सिंह ठाकुर इन चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर कर दिया था.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र अब तक जीत का अंतर.

7 बार चुनाव जीते हैं गुलाब सिंह ठाकुर: जोगिंदर नगर से पूर्व मंत्री अरे गुलाब सिंह ठाकुर ने यहां से 10 बार चुनाव लड़ा है. जनता ने उन्हें 7 बार विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है. गुलाब सिंह ठाकुर 1977 में जनता पार्टी से पहली बार विधायक चुने गए थे. 1982 में गुलाब सिंह ठाकुर ने निर्दलीय चुनाव जीता था. वह कांग्रेस पार्टी में भी रहे और 1990, 1983 व 1998 में कांग्रेस से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं 2007 व 2012 कै चुनावों में गुलाब सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.

जोगिंदर नगर में कुल 96,192 मतदाता: जोगिंदर नगर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीट में संख्या 31 है. जिले में स्थित है यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. वर्ष 2022 के चुनावों में यहां 96,192 मतदाता (Voters in Joginder Nagar Assembly Constituency) मतदान करेंगे. जिनमें 47,586 पुरुष व 48,606 महिला मतदाता हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी से गुलाब सिंह ठाकुर इस क्षेत्र से चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रकाश राणा यहां से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2022 के चुनावों में नतीजे किसके पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

अंग्रेजों द्वारा बनाई गई रेल लाइन, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ीः इस क्षेत्र की दो जिलों कुल्लू व कांगड़ा के साथ सीमाएं लगती हैं. यहां पर शानन पावर प्रोजेक्ट अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है. इस पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में सामग्री पहुंचाने के लिए पठानकोट जोगिंदर नगर नैरोगेज ट्रैक का निर्माण 1927 में शुरू किया गया था. वर्ष 1929 में ही अंग्रेजों ने पठानकोट से जोगिंदर नगर तक 1 साल के भीतर कहीं छोटे बड़े पुलों का निर्माण कर रेल लाइन बिछा दी और रेल गाड़ी भी चला दी थी. मंडी जिले में जोगिंद्रनगर ही ऐसा क्षेत्र है जहां तक रेल आती है. इस नैरो गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने के लिए कई बार आवाज (Joginder Nagar Assembly Constituency issues) उठ चुकी है. अंग्रेजी हुकूमत के बाद भारत की सरकार आज तक इस रेल लाइन को 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ा सकी है.

Joginder Nagar Assembly Constituency issues
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे.

समय के साथ जोगिंदर नगर में हुआ विकासः यहां दूसरा पावर प्रोजेक्ट बस्सी पन विद्युत परियोजना है, जिसकी आधारशिला 17 मई 1965 को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री रामकिशन ने रखी थी. इस प्रोजेक्ट का लेआउट भी अंग्रेजों ने ही तैयार किया था. वर्तमान में इस परियोजना से 66 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. वहीं उहल तृतीय चरण जल विद्युत परियोजना से अभी तक बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है. इस परियोजना का शिलान्यास 5 मई 2000 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था. इस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की बात की जाए तो पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का नाम कुछ हद तक रोड कनेक्टिविटी के लिए लिया जाता है. इसके अलावा यहां से दिवंगत रामस्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा के लिए दो बार सांसद चुने गए.

सांसद रहते हुए रामस्वरूप शर्मा (Former Mandi MP Ramswaroop Sharma) भी जोगिंदर नगर के लिए अलग से कुछ खास नहीं कर पाए. वर्ष 2020 में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने भूभू जोत, जलोडी जोत टनल निर्माण को मंजूरी दे दी थी. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी. भूभू टनल बनने के बाद कुल्लू से जोगिंदर नगर की दूरी 70 किलोमीटर कम होगी. भूभू जोत, होली-उतराला टनल व जलोड़ी जोत के मुद्दे को दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी केंद्र से उठाया था. यहां पर पर्यटकों के लिए बरोट वैली नामक स्थान प्रसिद्ध है. यहां हुए विकास कार्यों की बात की जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस क्षेत्र में समय के साथ ही विकास हुआ है. आज भी जोगिंदर नगर में ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें सड़क सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है.

जोगिंदर नगर में टिकट दावेदारों की लंबी फौजः जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र (Joginder Nagar Assembly Constituency) से आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रकाश राणा आने वाला विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा टिकट के तगड़े दावेदार हो गए हैं. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने ससुर को जोगिंदर नगर से टिकट दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं. वहीं, जोगिंदर नगर से इस बार भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल भी टिकट के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. यदि कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो यहां से पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी जीवन लाल ठाकुर, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव राकेश चौहान का नाम चर्चा में है.

Joginder Nagar Assembly Constituency ground report
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग.

क्या कहते हैं पक्ष और विपक्षः कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय विधायक पर विकास कार्यों को लेकर कई आरोप जड़े हैं. कांग्रेस का कहना है कि विधायक प्रकाश राणा ने चुनावी घोषणा पत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतर सुविधा देने की बात कही थी. लेकिन विधायक हर क्षेत्र में विफल साबित रहे हैं. कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर (Civil Hospital Joginder Nagar), लडभड़ोल में डॉक्टरों की कमी है. इन अस्पतालों में कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, 4 बजे के बाद यहां पर कोई टेस्ट नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने यहां बड़ा शिक्षण संस्थान व बेरोजगार युवाओं के लिए इंडस्ट्री खोलने की बात कही थी, लेकिन विधायक कुछ नहीं कर पाए.

वहीं, विधायक ने खेलकूद के लिए फोर्स अकादमी की भी बात कही थी. लेकिन स्पोर्ट्स अकादमी भी अभी तक नहीं खुल पाई है. विधायक प्रकाश राणा ने जो नई सड़के बनवाई थी, वह अभी तक विभाग के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो पाई है. अब वह सड़कें भी पूरी तरह से उखड़ चुकी है. विधायक प्रकाश राणा ने पिछले 4 सालों में अपने घर को जाने वाली एजु से गोलुआं सड़क को ही पक्का करवा पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan शिमला शहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा, जानिए इस साल क्या हैं चुनावी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.