मंडी: हिमाचल किसान सभा के बैनर तले मंडी की सेरी चांदनी में विभिन्न मजदूर संगठनों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान हिमाचल किसान सभा ने जिला मंडी में फोरलेन और टनल निर्माण के कार्य में कंपनियों पर स्थानीय लोगों को रोजगार ना देने का आरोप लगाया है.
हिमाचल किसान सभा ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर इन कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की है. हिमाचल किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि टनल और फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है.
रविकांत ने कहा कि जब यह कंपनियां हिमाचल में कार्य शुरू करती है तो 70% स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करती है लेकिन कंपनियों में स्थानीय लोगों को नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार का रवैया भी सुस्त है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भरौन व मझवाड में टनल का निर्माण कार्य किया जा रहा है और निर्माण कार्य में स्थानीय लोग प्रभावित हैं, उन्हें कंपनी रोजगार नहीं दे रही हैं.
हिमाचल किसान सभा का कहना है कि केएमसी कंपनी प्रबंधन ने 2 दिन पहले स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. कंपनी ने लोगों की लिस्ट जारी करने की भी बात कही थी लेकिन अभी तक कंपनी ने यह लिस्ट जारी नहीं किया है. हिमाचल किसान सभा का कहना है कि यदि 1 हफ्ते के भीतर कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करवाया तो वह टनल के कार्य को बंद कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी.