मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे. ये सीएम जयराम ठाकुर का चौथा और कोरोना संकट के बीच पहला बजट होगा. जयराम सरकार के पेश होने वाले इस बजट से प्रदेश की जनता ने कई उम्मीदें जताई हैं. 6 मार्च को पेश होने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री के गृह जिला में लोगों की राय जानी.
वहीं, स्थानीय निवासी आशुतोष पाल का कहना है कि मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार को अपने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला व प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से निखारने के लिए सड़कों की दुर्दशा को सुधारा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटक बढ़ने से बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी
लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के बारे में भी बजट में ध्यान देना होगा, ताकि कोरोना जैसी महामारी से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. सरकार को शिक्षा के बजट में भी बढ़ोतरी करनी चाहिए, जिससे इस क्षेत्र में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिल सके.
मंहगाई से मिले निजात
इसके अलावा गृहणी माया प्रधान का कहना है कि प्रदेश में जिस प्रकार से रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल व अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही हैं, उससे उनकी रसोई का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को बजट में बढ़ी हुई महंगाई पर जनता को राहत प्रदान की जाए, ताकि जनता पर जो अतिरिक्त बोझ पड़ा है. उसे उन्हें थोड़ी बहुत निजात में सके.
युवाओं को रोजगार की उम्मीद
वहीं, प्रदेश का युवा वर्ग ने भी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें लगाई है. युवाओं का कहना है कि पिछला वर्ष कोरोना की भेंट चढ़ने के कारण प्रदेश में कई युवा बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस बार उन्हें निराश ना करें और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाली स्कीम लेकर आएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC