ETV Bharat / city

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के DNA में शामिल है परिवारवाद: संजय टंडन

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:43 PM IST

हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाए हैं. उन्होंने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के डीएनए में ही परिवारवाद शामिल है. जब से इन्होंने सत्ता संभाली है तभी से परिवार के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

himachal-bjps-co-in-charge-sanjay-tandon-targeted-congress-on-the-issue-of-familyism
फोटो.

मंडी: सूबे में होने वाले उपचुनावों में परिवारवाद का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ है, इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नजर आ रहे हैं, बुधवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी नेता संजय टंडन ने कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाए तीखा जुबानी हमला बोला है.


प्रदेश भाजपा के प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के डीएनए में ही परिवारवाद शामिल है और जब से इन्होंने सत्ता संभाली है तभी से परिवार के नाम पर आज तक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आलम यह है कि कांग्रेस में वाड्रा के नाम के साथ भी किस प्रकार से गांधी का नाम जोड़ा जाए. इसी में कांग्रेसी लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शायद डीएनए में ही परिवारवाद है तभी कांग्रेस आज ऊपर से नीचे तक इससे घीरी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी में केवल परिवारवाद को ही बढ़ावा देने में लगी हुई है. इसके विपरीत भाजपा में आम कार्यकर्ता भी विधायक, एमपी, सीएम और देश का पीएम बन सकता है, भाजपा में कार्य को प्रमुखता दी जाती है न कि परिवारवाद को.


भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा की गई बयानबाजी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने शालीनता को खो दिया है और जिसके बाद वे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की सोच का दिवालिया निकल गया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को जैसे हेलीकॉप्टर फोबिया हो गया है और वे विकास के मुद्दों पर बात न कर सीएम के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल पर ही सवाल उठाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ

मंडी: सूबे में होने वाले उपचुनावों में परिवारवाद का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ है, इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नजर आ रहे हैं, बुधवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी नेता संजय टंडन ने कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाए तीखा जुबानी हमला बोला है.


प्रदेश भाजपा के प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के डीएनए में ही परिवारवाद शामिल है और जब से इन्होंने सत्ता संभाली है तभी से परिवार के नाम पर आज तक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आलम यह है कि कांग्रेस में वाड्रा के नाम के साथ भी किस प्रकार से गांधी का नाम जोड़ा जाए. इसी में कांग्रेसी लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शायद डीएनए में ही परिवारवाद है तभी कांग्रेस आज ऊपर से नीचे तक इससे घीरी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी में केवल परिवारवाद को ही बढ़ावा देने में लगी हुई है. इसके विपरीत भाजपा में आम कार्यकर्ता भी विधायक, एमपी, सीएम और देश का पीएम बन सकता है, भाजपा में कार्य को प्रमुखता दी जाती है न कि परिवारवाद को.


भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा की गई बयानबाजी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने शालीनता को खो दिया है और जिसके बाद वे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की सोच का दिवालिया निकल गया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को जैसे हेलीकॉप्टर फोबिया हो गया है और वे विकास के मुद्दों पर बात न कर सीएम के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल पर ही सवाल उठाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.