ETV Bharat / city

Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ - Himachal Udan Yojana

उड़ान योजना (Himachal Udan Yojana) के तहत हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है. शिमला से मंडी पहुंची यह हेली टैक्सी 11 सीटर (+ 2 पायलट) है. शिमला से यात्री के तौर (Heli taxi from Mandi to Dharamshala) पर वन मंत्री राकेश पठानिया और बोध चंदेल धर्मशाला के लिए सवार थे. मंडी वासियों को भी शिमला से मंडी आने के लिए हफ्ते के 6 दिन चॉपर की सुविधा मिलेगी. वहीं, इस सुविधा से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Heli taxi from Mandi to Dharamshala
मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 2:24 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश उड़ान योजना (Himachal Udan Yojana) के तहत हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है. उड़ान योजना के तहत मंडी के कांगनी धार हेलीपोर्ट पर पहली बार सवारियों को लेकर हेलीकॉप्टर पहुंचा और यहां से 2 सवारियां धर्मशाला के लिए रवाना हुईं. शिमला से वन मंत्री राकेश पठानिया मंडी कांगनी धार हेलीपोर्ट पहुंचे. उन्होंने धर्मशाला जाने वाले दोनों यात्रियों का स्वागत किया. मंडी से सन्यारडी निवासी तनुजा शर्मा और बल्ह क्षेत्र की दया शर्मा मंडी से धर्मशाला के लिए रवाना हुईं.

इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए (General Bipin Rawat Chopper Crash) जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने कहा कि (Minister Rakesh Pathania on Heli Taxi) प्रदेश में हेली टैक्सी सुविधा शुरू (Heli taxi from Mandi to Dharamshala) हो गई है और जल्द ही अन्य शहरों को भी इस सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. राकेश पठानिया ने बताया कि मंडी वासियों को भी शिमला से मंडी आने के लिए हफ्ते के 6 दिन चॉपर की सुविधा मिलेगी.

वीडियो

वहीं, उड़ान भरने से पहले मंडी की तनुजा शर्मा ने हेली टैक्सी सुविधा (Heli taxi from Mandi to Dharamshala) के लिए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जहां सड़क मार्ग पर लोग कई घंटे तक सफर करने के बाद अपने (Heli taxi facility in Himachal) गंतव्य तक पहुंचते थे, वहीं अब कुछ मिनटों में ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से समय की भी बचत होगी.

बता दें कि, शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाना था. लेकिन सीडीएस बिपिन सिंह रावत सिंह (General Bipin Rawat Chopper Crash) और अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के चलते यहां पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ.

ये भी पढे़ं : Solan Regional Hospital: नॉर्मल डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पातल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

मंडी: हिमाचल प्रदेश उड़ान योजना (Himachal Udan Yojana) के तहत हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है. उड़ान योजना के तहत मंडी के कांगनी धार हेलीपोर्ट पर पहली बार सवारियों को लेकर हेलीकॉप्टर पहुंचा और यहां से 2 सवारियां धर्मशाला के लिए रवाना हुईं. शिमला से वन मंत्री राकेश पठानिया मंडी कांगनी धार हेलीपोर्ट पहुंचे. उन्होंने धर्मशाला जाने वाले दोनों यात्रियों का स्वागत किया. मंडी से सन्यारडी निवासी तनुजा शर्मा और बल्ह क्षेत्र की दया शर्मा मंडी से धर्मशाला के लिए रवाना हुईं.

इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए (General Bipin Rawat Chopper Crash) जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने कहा कि (Minister Rakesh Pathania on Heli Taxi) प्रदेश में हेली टैक्सी सुविधा शुरू (Heli taxi from Mandi to Dharamshala) हो गई है और जल्द ही अन्य शहरों को भी इस सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. राकेश पठानिया ने बताया कि मंडी वासियों को भी शिमला से मंडी आने के लिए हफ्ते के 6 दिन चॉपर की सुविधा मिलेगी.

वीडियो

वहीं, उड़ान भरने से पहले मंडी की तनुजा शर्मा ने हेली टैक्सी सुविधा (Heli taxi from Mandi to Dharamshala) के लिए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जहां सड़क मार्ग पर लोग कई घंटे तक सफर करने के बाद अपने (Heli taxi facility in Himachal) गंतव्य तक पहुंचते थे, वहीं अब कुछ मिनटों में ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से समय की भी बचत होगी.

बता दें कि, शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाना था. लेकिन सीडीएस बिपिन सिंह रावत सिंह (General Bipin Rawat Chopper Crash) और अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के चलते यहां पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ.

ये भी पढे़ं : Solan Regional Hospital: नॉर्मल डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पातल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.