ETV Bharat / city

मंडी: स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस - Health division Seraj

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 10 मार्च को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इसके तहत मंडी जिले को 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसमें 4 स्वास्थ्य खंड रोहांडा और 4 एंबुलेंसिस सिराज स्वास्थ्य खंड स्थित जंजैहली को दी गई हैं. इनमें से 4 एंबुलेंस को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा स्वास्थ खंड रोहांडा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Medical Advance Mobile Units
स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 2:59 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. सीएम जयराम ठाकुर द्वारा जहां 40 मेडिकल एडवांस मोबाइल यूनिट्स (Medical Advance Mobile Units) और 10 रीनल केयर केंद्रों का लोकार्पण किया गया था वहीं, इसके तहत मंडी जिले को मिली 8 मेडिकल एडवांस मोबाइल यूनिट्स में से स्वास्थ्य खंड रोहांडा को मिली 4 एबुलेंसिस को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है.

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने 10 मार्च को प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ी सौगात दी थी. इस के तहत प्रदेश को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इनमें सभी सेवाएं पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट 'द हंस फाउंडेशन' द्वारा संचालित की जा रही हैं. इसके तहत 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स में से मंडी को 8 मिल गई हैं.

स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस

जानकारी देते हुए विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि मंडी जिले को मिली 8 एंबुलेंसिस के माध्यम से जिले के दूर दराज के इलाकों में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सहायता मिलेगी. इसमें दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के घर द्वार पर चिकित्सा परामर्श और विभिन्न प्रकार के लगभग 40 टेस्ट भी किए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 10 मार्च को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इसके तहत मंडी जिले को 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसमें 4 स्वास्थ्य खंड रोहांडा और 4 एंबुलेंस सिराज स्वास्थ्य खंड स्थित जंजैहली को दी गई हैं. इनमें से 4 एंबुलेंस को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा स्वास्थ खंड रोहांडा के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एंबुलेंस में 4 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ मौजूद रहेगा. ये एबुलेंस एक महीने में 24 दिन विभिन्न रूटों पर कार्य करेंगी.

ये भी पढ़ें : सुजानपुर: विपक्ष ने पूछा आखिर पूर्व सैनिकों ने किस लिए जताया आभार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. सीएम जयराम ठाकुर द्वारा जहां 40 मेडिकल एडवांस मोबाइल यूनिट्स (Medical Advance Mobile Units) और 10 रीनल केयर केंद्रों का लोकार्पण किया गया था वहीं, इसके तहत मंडी जिले को मिली 8 मेडिकल एडवांस मोबाइल यूनिट्स में से स्वास्थ्य खंड रोहांडा को मिली 4 एबुलेंसिस को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है.

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने 10 मार्च को प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ी सौगात दी थी. इस के तहत प्रदेश को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इनमें सभी सेवाएं पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट 'द हंस फाउंडेशन' द्वारा संचालित की जा रही हैं. इसके तहत 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स में से मंडी को 8 मिल गई हैं.

स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस

जानकारी देते हुए विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि मंडी जिले को मिली 8 एंबुलेंसिस के माध्यम से जिले के दूर दराज के इलाकों में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सहायता मिलेगी. इसमें दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के घर द्वार पर चिकित्सा परामर्श और विभिन्न प्रकार के लगभग 40 टेस्ट भी किए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 10 मार्च को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इसके तहत मंडी जिले को 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसमें 4 स्वास्थ्य खंड रोहांडा और 4 एंबुलेंस सिराज स्वास्थ्य खंड स्थित जंजैहली को दी गई हैं. इनमें से 4 एंबुलेंस को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा स्वास्थ खंड रोहांडा के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एंबुलेंस में 4 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ मौजूद रहेगा. ये एबुलेंस एक महीने में 24 दिन विभिन्न रूटों पर कार्य करेंगी.

ये भी पढ़ें : सुजानपुर: विपक्ष ने पूछा आखिर पूर्व सैनिकों ने किस लिए जताया आभार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.