मंडी: जिला मंडी में बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के पहले चरण में बुधवार शाम बिग बाउट बॉक्सिंग लीग में गुजरात जायंट्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए हिमाचल के आशीष चौधरी ने ओडिशा वॉरियर्स के नीलकमल को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.
वहीं, एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए अमित पंघाल ने ओडिशा वॉरियर्स के विदेशी खिलाडी जसुर्वेक को 5-0 से हराया. इस तरह गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन कर ओडिशा वॉरियर्स को 5-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वहीं, आशीष ने मुकाबले में शुरू से लेकर अंतिम समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी और आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. आशीष की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और उनके जरल गांव में जश्न का माहौल है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग और प्रो-कबड्डी लीग की तर्ज पर बिग बाउट बॉक्सिंग लीग भारत में पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें देश की 6 टीमें भाग ले रही हैं. इसके अलावा विदेशी बॉक्सर भी अपना दम-खम दिखा रहे हैं. इस लीग में 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम की ओर से खेल रही हैं. हिमाचल के एक खिलाडी आशीष चौधरी गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल कर अपना दम दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पांडवों का इतिहास बयां करने वाले ये मंदिर आज खुद बने इतिहास, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी