ETV Bharat / city

नगर निगम को मिले 15 करोड़, निगम ने तैयार किया विकास का खाका - मंडी नगर निगम को मिले 15 करोड़

मंडी शहर के विभिन्न वार्डों में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल, फूलों से सजे सुंदर और मनोरम पार्क और जिम के लिए सरकार ने नगर निगम को 15 करोड़ जारी किए हैं. इस संबंध में निगम की ओर से विकास का खाका भी तैयार कर लिया है. वहीं, नवगठित नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि जल्द इस योजना को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जाएगी.

Mandi Municipal Corporation
मंडी नगर निगम.
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:17 PM IST

मंडी: अब नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. नगर निगम मंडी को मुख्यमंत्री से मिले 15 करोड़ की धनराशि से अब मंडी शहर के विभिन्न वार्डों में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल, फूलों से सजे सुंदर और मनोरम पार्क के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम बनाए जाऐंगे. यह जानकारी नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बुधवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

सरकार नगर निगम में स्टाफ की कमी के बारे में भी जल्द फैसला लेने वाली है. वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस स्थिति से अवगत हैं और उन्होंने जल्द ही पदों को भरने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम मंडी के विकास को जल्द ही चार चांद लगने वाले हैं. इसके लिए नगर निगम में कवायद तेज कर दी गई है.

वीरेंद्र भट्ट ने पूरी नगर निगम और शहर वासियों की तरफ से नगर निगम के विकास कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का आभार जताया. उन्होंने बताया कि मंडी नगर निगम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए खाका तैयार कर लिया है और शीघ्र ही उसे अमली जामा पहनाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही नगर निगम में स्टाफ की कमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उप महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी अधिकतर पद खाली चल रहे हैं, जिससे विकास कार्यों के बेहतर और शीघ्र निष्पादन में समय लग रहा है.

बता दें कि 2009 में नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की कवायद शुरू हुई थी, 11 सालों बाद यह कवायद सिरे चढ़ी है. नगर निगम के चुनावों में मंडी शहर की जनता ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने चुनावी घोषणा पत्र में नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाए जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर युवा कांग्रेस की हड़ताल जारी, सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार! लंबे समय से शिमला के सिनेमाघरों पर ताला, कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल

मंडी: अब नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. नगर निगम मंडी को मुख्यमंत्री से मिले 15 करोड़ की धनराशि से अब मंडी शहर के विभिन्न वार्डों में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल, फूलों से सजे सुंदर और मनोरम पार्क के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम बनाए जाऐंगे. यह जानकारी नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बुधवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

सरकार नगर निगम में स्टाफ की कमी के बारे में भी जल्द फैसला लेने वाली है. वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस स्थिति से अवगत हैं और उन्होंने जल्द ही पदों को भरने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम मंडी के विकास को जल्द ही चार चांद लगने वाले हैं. इसके लिए नगर निगम में कवायद तेज कर दी गई है.

वीरेंद्र भट्ट ने पूरी नगर निगम और शहर वासियों की तरफ से नगर निगम के विकास कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का आभार जताया. उन्होंने बताया कि मंडी नगर निगम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए खाका तैयार कर लिया है और शीघ्र ही उसे अमली जामा पहनाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही नगर निगम में स्टाफ की कमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उप महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी अधिकतर पद खाली चल रहे हैं, जिससे विकास कार्यों के बेहतर और शीघ्र निष्पादन में समय लग रहा है.

बता दें कि 2009 में नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की कवायद शुरू हुई थी, 11 सालों बाद यह कवायद सिरे चढ़ी है. नगर निगम के चुनावों में मंडी शहर की जनता ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने चुनावी घोषणा पत्र में नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाए जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर युवा कांग्रेस की हड़ताल जारी, सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार! लंबे समय से शिमला के सिनेमाघरों पर ताला, कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.