सुंदरनगर: प्रदेश में किरतपुर से मनाली तक फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों के साथ भारतीय सेना को चीन के बॉडर तक पहुंचने में आसानी हो सके. धीमी गति से चल रहे इस फोरलेन निर्माण कार्य को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के निर्देशों के बाद बंद करने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फोरलेन का काम निरंतर जारी है.
मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नोटिस जारी कर उपमंडल के डैहर से लकत डडौर तक फोरलेन का काम बंद करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी एनएचएआई द्वारा कार्य को बंद नहीं करवाया गया है और कार्य निरंतर जारी है.
फोरलेन विस्थापित व प्रभावित समिति के महासचिव मदन लाल ने आरोप लगाया है कि सुंदरनगर के चामुखा से भवाणा तक काम निरंतर चला हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभाग के मुख्य अरण्यपाल मंडी से की गई है और मशीनों और वाहनों की काम करते हुए फोटो की प्रतिलिपियां भी प्रमाण के तौर पर भेजी गई हैं.
मदन लाल ने बताया कि बिलासपुर में मंत्रालय के आदेशों के बाद सात सितंबर से काम पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन सुंदरनगर में आदेशों की अवहेलना की जा रही है. उन्होंने विभाग से एनएचएआई के विरुद्ध वन अधिनियम 1980 की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही जल्द से जल्द फोरलेन का काम बंद करवाने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: इशारों-इशारों में कंगना का किस पर तंज?