ETV Bharat / city

विदेश भेजने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी, पंजाब के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज - डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह

विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामला सुंदरनगर में सामने आया है. जहां विदेश भेजने के नाम पर पंजाब के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

fraud case of 4.50 lakhs in sundernagar of mandi
ठगी मामला
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:41 AM IST

सुंदरनगर: प्रदेश में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सुंदरनगर से सामने आया है जहां विदेश भेजने के नाम पर पंजाब के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा माजरा ?

शिकायतकर्ता मुनी लाल बैहली तहसील के हरवाणी गांव का रहने वाला है. मुनीलाल के मुताबिक साल 2019 में जब वो सर्बिया से लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर जालंधर के गुरप्रीत सिंह से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने फोन पर संपर्क साधते हुए मुनीलाल को विदेश भेजने का झांसा दिया. गुरप्रीत ने अपने भाई के जरिये फिनलैंड में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और मुनीलाल को पासपोर्ट के साथ एक लाख रूपये भेजने को कहा.

वीडियो रिपोर्ट.

शिकायतकर्ता मुनीलाल और उसकी पत्नी ने गुरप्रीत के घर जाकर पासपोर्ट और एक लाख रुपये दे दिये. गुरप्रीत ने 15 दिन में वीजा दिलाने का वादा किया लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जब वीजा नहीं आया तो गुरप्रीत से संपर्क साधा गया. जिसके बाद गुरप्रीत ने मुनीलाल से डेढ लाख रुपए की और मांग की गई जिसे शिकायतकर्ता ने पूरा कर दिया.

शिकायतकर्ता के साथी से भी ठगी

कुछ दिन बाद मुनीलाल अपने दोस्त नितेश कुमार से मिलता है और उसे भी इस ट्रैवल एजेंट के बारे में बताता है. नितेश ने भी विदेश जाने की इच्छा जाहिर करते हुए गुरप्रीत से बातचीत की.

गुरप्रीत ने नितेश से विदेश भेजने के बदले दो लाख रुपये की मांगे. नितेश ने भी ये राशि गुरप्रीत सिंह को भेज दी लेकिन महीनों बीतने के बाद भी उन्हें ना तो विदेश भेजा गया और ना ही पैसे वापस किए गये.

पुलिस तक पहुंचा मामला

इसके बाद मुनीलाल की तरफ से गुरप्रीत को फोन किया गया लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था. जिसके बाद मुनीलाल की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुनीलाल के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

सुंदरनगर: प्रदेश में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सुंदरनगर से सामने आया है जहां विदेश भेजने के नाम पर पंजाब के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा माजरा ?

शिकायतकर्ता मुनी लाल बैहली तहसील के हरवाणी गांव का रहने वाला है. मुनीलाल के मुताबिक साल 2019 में जब वो सर्बिया से लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर जालंधर के गुरप्रीत सिंह से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने फोन पर संपर्क साधते हुए मुनीलाल को विदेश भेजने का झांसा दिया. गुरप्रीत ने अपने भाई के जरिये फिनलैंड में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और मुनीलाल को पासपोर्ट के साथ एक लाख रूपये भेजने को कहा.

वीडियो रिपोर्ट.

शिकायतकर्ता मुनीलाल और उसकी पत्नी ने गुरप्रीत के घर जाकर पासपोर्ट और एक लाख रुपये दे दिये. गुरप्रीत ने 15 दिन में वीजा दिलाने का वादा किया लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जब वीजा नहीं आया तो गुरप्रीत से संपर्क साधा गया. जिसके बाद गुरप्रीत ने मुनीलाल से डेढ लाख रुपए की और मांग की गई जिसे शिकायतकर्ता ने पूरा कर दिया.

शिकायतकर्ता के साथी से भी ठगी

कुछ दिन बाद मुनीलाल अपने दोस्त नितेश कुमार से मिलता है और उसे भी इस ट्रैवल एजेंट के बारे में बताता है. नितेश ने भी विदेश जाने की इच्छा जाहिर करते हुए गुरप्रीत से बातचीत की.

गुरप्रीत ने नितेश से विदेश भेजने के बदले दो लाख रुपये की मांगे. नितेश ने भी ये राशि गुरप्रीत सिंह को भेज दी लेकिन महीनों बीतने के बाद भी उन्हें ना तो विदेश भेजा गया और ना ही पैसे वापस किए गये.

पुलिस तक पहुंचा मामला

इसके बाद मुनीलाल की तरफ से गुरप्रीत को फोन किया गया लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था. जिसके बाद मुनीलाल की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुनीलाल के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.