ETV Bharat / city

सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की चनोल शाखा में धोखाधड़ी, मामला दर्ज - एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री

सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की चनोल शाखा (Fraud at Chanol branch of PNB) में प्रबंधन पर पद पर रहते हुए करीब 10 लाख का फर्जी लोन बनाने पर धोखाधड़ी का थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी बैंक के वर्तमान प्रबंधक ने दर्ज कराई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

Fraud at Chanol branch of Punjab National Bank Sundernagar
फोटो.
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:37 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की चनोल शाखा में प्रबंधन पर पद पर रहते हुए करीब 10 लाख का फर्जी लोन बनाने पर धोखाधड़ी का थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी बैंक के वर्तमान प्रबंधक ने दर्ज कराई है. यह धोखाधड़ी 2015-18 तक पद पर रहे प्रबंधन द्वारा की गई थी. जब लोन की किस्त जमा न हुई तो इस धोखाधड़ी का पता चला.

जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक चनोल शाखा के प्रबंधक राजूराम पुत्र जिंदू राम गांव जदरोह डाकघर मलोह तहसीलसुंदरनगर ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि रमेश कुमार जो वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक की चैलचौक शाखा (Chailchowk Branch of Punjab National Bank) में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, चनोल शाखा में 28 सितंबर 2015 से 5 मई 2018 तक प्रबंधन के पद पर कार्यरत रहा है.

इस दौरान रमेश कुमार ने 10 लाख 20 हजार रुपये का फर्जी लोन दुनी चंद पुत्र गांधी राम निवासी गांव पास्ता डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मंडी के नाम से बना दिया. जब पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ने दुनी चंद से लोन की किस्त जमा न करने बारे संपर्क किया तो उसने इस लोन के बारे में अनभिज्ञता जताई जाहिर की. जिससे साफ है कि पूर्व में शाखा के प्रबंधक रहे रमेश कुमार ने फर्जी लोन बना बैंक के साथ धोखाधड़ी की है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी हिमाचलियों का मेडिकल शिक्षा में 85 फीसदी कोटा बहाल करे सरकार: राजेंद्र ठाकुर

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की चनोल शाखा में प्रबंधन पर पद पर रहते हुए करीब 10 लाख का फर्जी लोन बनाने पर धोखाधड़ी का थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी बैंक के वर्तमान प्रबंधक ने दर्ज कराई है. यह धोखाधड़ी 2015-18 तक पद पर रहे प्रबंधन द्वारा की गई थी. जब लोन की किस्त जमा न हुई तो इस धोखाधड़ी का पता चला.

जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक चनोल शाखा के प्रबंधक राजूराम पुत्र जिंदू राम गांव जदरोह डाकघर मलोह तहसीलसुंदरनगर ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि रमेश कुमार जो वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक की चैलचौक शाखा (Chailchowk Branch of Punjab National Bank) में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, चनोल शाखा में 28 सितंबर 2015 से 5 मई 2018 तक प्रबंधन के पद पर कार्यरत रहा है.

इस दौरान रमेश कुमार ने 10 लाख 20 हजार रुपये का फर्जी लोन दुनी चंद पुत्र गांधी राम निवासी गांव पास्ता डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मंडी के नाम से बना दिया. जब पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ने दुनी चंद से लोन की किस्त जमा न करने बारे संपर्क किया तो उसने इस लोन के बारे में अनभिज्ञता जताई जाहिर की. जिससे साफ है कि पूर्व में शाखा के प्रबंधक रहे रमेश कुमार ने फर्जी लोन बना बैंक के साथ धोखाधड़ी की है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी हिमाचलियों का मेडिकल शिक्षा में 85 फीसदी कोटा बहाल करे सरकार: राजेंद्र ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.