ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: छोटी काशी के इन चार मंदिरों के कपाट बंद

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंडी जिला प्रशासन ने छोटी काशी के चार मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. पंचवक्त्र, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारिश्वर और बरसेले मंदिर आने वाले 31 मार्च तक सिर्फ पुजारी ही पूजा करने जाएंगे.

temples of mandi closed
temples of mandi closed
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:29 PM IST

मंडीः कोरोना वायरस के कारण छोटी काशी मंडी के चार मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इन मंदिरों में आने वाले 31 मार्च तक सिर्फ पुजारी ही पूजा करने जाएंगे. जिन चार मंदिरों को बंद किया गया है उनमें पंचवक्त्र, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारिश्वर और बरसेले मंदिर शामिल हैं.

यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन हैं. पुरातत्व विभाग मंडी मंडल के संरक्षण सहायक लक्ष्मीचंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इन मंदिरों में उतनी अधिक भीड़ नहीं होती, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन्हें 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो.

वहीं, जिला के अन्य प्रमुख मंदिरों को भी एहतियात के तौर पर बंद किया जा रहा है. मंदिरों की दीवारों पर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है. वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के अधिकतर मंदिर निजी कमेटियों के पास हैं और इन कमेटियों के साथ प्रशासन की तरफ से वार्ता की जा रही है. सभी मंदिर कमेटियों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और लोग इस बीमारी के प्रति सजग नजर आ रहे हैं.

वहीं, नवरात्रि के दौरान इन मंदिर कमेटियों से मंदिरों में विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है. ज्ञात रहे कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में मंदिरों की संख्या बहुत अधिक है. हालांकि इन दिनों मंदिरों में भीड़ नाममात्र भी नहीं है, लेकिन आगामी नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: विक्रमादित्य सिंह ने लिया DDU अस्पताल में तैयारियों का जायजा

मंडीः कोरोना वायरस के कारण छोटी काशी मंडी के चार मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इन मंदिरों में आने वाले 31 मार्च तक सिर्फ पुजारी ही पूजा करने जाएंगे. जिन चार मंदिरों को बंद किया गया है उनमें पंचवक्त्र, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारिश्वर और बरसेले मंदिर शामिल हैं.

यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन हैं. पुरातत्व विभाग मंडी मंडल के संरक्षण सहायक लक्ष्मीचंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इन मंदिरों में उतनी अधिक भीड़ नहीं होती, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन्हें 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो.

वहीं, जिला के अन्य प्रमुख मंदिरों को भी एहतियात के तौर पर बंद किया जा रहा है. मंदिरों की दीवारों पर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है. वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के अधिकतर मंदिर निजी कमेटियों के पास हैं और इन कमेटियों के साथ प्रशासन की तरफ से वार्ता की जा रही है. सभी मंदिर कमेटियों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और लोग इस बीमारी के प्रति सजग नजर आ रहे हैं.

वहीं, नवरात्रि के दौरान इन मंदिर कमेटियों से मंदिरों में विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है. ज्ञात रहे कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में मंदिरों की संख्या बहुत अधिक है. हालांकि इन दिनों मंदिरों में भीड़ नाममात्र भी नहीं है, लेकिन आगामी नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: विक्रमादित्य सिंह ने लिया DDU अस्पताल में तैयारियों का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.