ETV Bharat / city

फोरलेन प्रभावितों ने मंडी में बैठक कर बनाई रणनीति, चुनावों का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

Four Lane affected meeting in Mandi, फोरलेन प्रभावितों ने मंडी में बैठक की और प्रभावित जमीनों की कीमत का उचित मूल्यांकन ना किए जाने पर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरने की रणनीति बनाई. इस दौरान समिति ने आगामी 22 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया.

Four Lane affected meeting in Mandi
फोरलेन प्रभावितों की मंडी में बैठक
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:55 PM IST

मंडी: पठानकोट-चक्की-मंडी फोरलेन निर्माण के पांचवे व आखिरी चरण में मंडी से नारला तक बनने वाले टू लेन (पेव्ड शोल्डर) की जद में आ रहे प्रभावित जमीनों की कीमत का उचित मूल्यांकन ना किए जाने पर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर (Four Lane affected meeting in Mandi) उतरने का मन बनाया है. वहीं, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ (Four Lane affected Warned to boycott elections) सभी राजनीतिक दलों के घेराव की भी चेतावनी दी है.

इस बाबत फोरलेन प्रभावितों की विशेष बैठक रविवार को फोरलेन समन्वय समिति सदर इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रभावित परिवारों ने बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई. समन्वय समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा फोरलेन की जद में आने वाले सैकड़ों किसानों की जमीनों की कीमत का जो मूल्यांकन किया गया है. वह किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं है. इस बारे समन्वय समिति पहले भी जिला प्रशासन के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मामला उठा चुकी है. लेकिन कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया है.

बीते रोज पधर और सदर उपमंडल के एसडीएम कार्यालय द्वारा फोरलेन की जद में आने वाले प्रभावित परिवारों की जमीनों की जो वैल्यू दर्शाई गई है. उससे सभी प्रभावित परिवार हैरत में हैं. इस दौरान समिति ने आगामी 22 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसमे पधर के नारला से लेकर बिजनी तक के किसान भाग लेंगे. मंडी के विक्टोरिया पुल से धरना प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस तक रैली निकाली जाएगी. डीसी मंडी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: रुमित ठाकुर बोले, झूठे वादे करते हैं सीएम जयराम ठाकुर, अब चुनावों में सवर्ण वोट की चोट से देंगे जवाब

मंडी: पठानकोट-चक्की-मंडी फोरलेन निर्माण के पांचवे व आखिरी चरण में मंडी से नारला तक बनने वाले टू लेन (पेव्ड शोल्डर) की जद में आ रहे प्रभावित जमीनों की कीमत का उचित मूल्यांकन ना किए जाने पर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर (Four Lane affected meeting in Mandi) उतरने का मन बनाया है. वहीं, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ (Four Lane affected Warned to boycott elections) सभी राजनीतिक दलों के घेराव की भी चेतावनी दी है.

इस बाबत फोरलेन प्रभावितों की विशेष बैठक रविवार को फोरलेन समन्वय समिति सदर इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रभावित परिवारों ने बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई. समन्वय समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा फोरलेन की जद में आने वाले सैकड़ों किसानों की जमीनों की कीमत का जो मूल्यांकन किया गया है. वह किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं है. इस बारे समन्वय समिति पहले भी जिला प्रशासन के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मामला उठा चुकी है. लेकिन कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया है.

बीते रोज पधर और सदर उपमंडल के एसडीएम कार्यालय द्वारा फोरलेन की जद में आने वाले प्रभावित परिवारों की जमीनों की जो वैल्यू दर्शाई गई है. उससे सभी प्रभावित परिवार हैरत में हैं. इस दौरान समिति ने आगामी 22 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसमे पधर के नारला से लेकर बिजनी तक के किसान भाग लेंगे. मंडी के विक्टोरिया पुल से धरना प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस तक रैली निकाली जाएगी. डीसी मंडी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: रुमित ठाकुर बोले, झूठे वादे करते हैं सीएम जयराम ठाकुर, अब चुनावों में सवर्ण वोट की चोट से देंगे जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.