मंडी: जोनल अस्पताल में अब मरीजों के साथ या उनसे मिलने आए परिजनों और ओपीडी में चेक करवाने आए मरीजों को भोजन निशुल्क मिलेगा. इस सेवा का शुभारंभ उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर 16 मार्च को करेंगे. मंडी शहर की स्वयंसेवी संस्था ह्दयवासी सेवा समिति जनसहयोग से मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन कराएगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए सेवा समिति के संयोजक रमन बिष्ट ने बताया कि समिति ने अपने सालाना कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की थी जो अब पूरी होने जा रही है. उनके अनुसार हर रोज एक दानी सदस्य की ओर से यह निशुल्क भोजन होगा. दोपहर साढ़े 12 बजे से ऐसे सभी लोगों जो अस्पताल में मरीजों को देखने या उनके साथ आएं होंगे तथा ओपीडी में चेक करवाने वाले मरीज होंगे को भोजन परोसा जाएगा.
साथ ही शहर के ऐसे बुजुर्गों जो किसी कारणवश खाना नहीं बना पा रहे हैं तक भी भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगा. अब तक 131 लोगों ने पांच-पांच हजार रुपए की राशि इसके लिए दे दी है. इस संस्था से कुल 365 दानी सदस्य इसमें जोड़े जाने का लक्ष्य है. उन्होंने इस नेक काम के लिए अन्य लोगों को भी आगे आने का आह्वान किया है.
रमन बिष्ट ने इस सेवा की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भी आभार जताया है जिन्होंने जोनल अस्पताल में एक बड़ी रसोई उपलब्ध करवाई है. उन्होंने उपायुक्त मंडी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी का भी आभार जताया है जिनकी मदद से यह कार्यक्रम मूर्तरूप लेने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: करसोग में तूफान ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरे पेड़, बिजली सप्लाई बाधित