मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस की टीम ने इन आरोपियों को बिहार से धर दबोचा है. पेपर लीक करने का मास्टरमाइंड सुधीर यादव, भरत यादव, अरविंद कुमार बताए जा रहे हैं. पेपर लीक करने का पहला आरोपी सुधीर कुमार यादव है.
सुधीर प्रिंटिंग प्रेस में पार्ट टाइम वर्कर के तौर पर काम करता है. सुधीर कुमार यादव ने मार्च माह में यह प्रश्न पत्र लीक किया था. इस रैकेट का दूसरा आरोपी गोरे लाल यादव है, जिसने सुबोध सिंह व अरविंद कुमार के कहने पर पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र गौतम कुमार यादव को मुहैया करवाया. गोरे लाल यादव दिल्ली में निजी कंपनीमें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. रैकेट का तीसरा आरोपी गौतम कुमार भारती है. गौतम कुमार (HP Police recruitment paper leak case) ने गोरेलाल से प्रश्न पत्र प्राप्त किया और बाद में उसके भाई भरत यादव को भेज दिया. सुबोध कुमार इस रैकेट का चौथा आरोपी है, जिसने सभी आरोपियों को पेपर उपलब्ध करवाने में मध्यस्था की. राकेट का पांचवा आरोपी अरविंद कुमार है जिसने इस पूरे षड्यंत्र में मास्टरमाइंड भरत यादव का साथ दिया.
गठित एसआईटी के अनुसार पकड़े गए यह (hp police constable bharti paper leak) सभी आरोपी पेपर लीक मामले के प्राइमरी सोर्स है. जिन्होंने आपसी सांठगांठ है के चलते इस पूरे षडयंत्र को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 121 आरोपियों (HP Police Paper Leak Case) को गिरफ्तार कर लिया है इनमें 85 अभ्यर्थी, 3 अभ्यर्थियों के माता पिता 33 एजेंट शामिल है. इनके टी एजेंटों में हिमाचल के 18 व बाहरी राज्यों के 15 शामिल है. इस पूरे षडयंत्र में अभी तक एजेंटों से 10 लाख 34 हजार 900 रुपये, 6 हजार नेपाली मुद्रा, 6 कार, 154 मोबाइल, 5 लैपटॉप, एक डीवीआर,10 हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 1 डिजिटल वॉच, 7 एटीएम कार्ड सहित दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि गठित एसआईटी की टीम ने बेहतर कार्य करते हुए मुख्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इन सब आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.