ETV Bharat / city

मंडी के दाण गांव में भीषण अग्निकांड, 3 कमरों का मकान और गौशाला जलकर राख - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मंडी जिले के उपमंडल गोहर में भीषण अग्निकांड हुआ है. आगजनी की (Fire in Mandi Dan village) इस घटना में दाण गांव में तीन कमरों का एक रिहायशी मकान व गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Fire in Mandi Dan village
मंडी के दाण गांव में भीषण अग्निकांड
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:19 PM IST

मंडी: मंडी जिले के उपमंडल गोहर में भीषण अग्निकांड हुआ है. आगजनी की इस घटना में दाण गांव में तीन कमरों का एक रिहायशी मकान व गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे (Fire in Mandi Dan village) की है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मिली जानकारी की अनुसार दाण गांव में सीमा देवी के मकान में उस समय आग लग गई जब सभी सदस्य डिपो से राशन लेने के लिए गए थे. पड़ोसियों ने जैसे ही आग की लपटें देखी तो वे आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

आगजनी की इस घटना में साथ लगती नरोत्तम की गौशाला भी राख हो गई. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद साथ लगती गौशाला में बंधी गाय को बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे गैस के चार सिलेंडरों ने आग में घी डालने का काम किया. गैस सिलेंडरों के धमाकों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धमाकों से पूरा गांव सहम उठा. आग का भयानक मंजर देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग व गोहर पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही समय में दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई व आग पर काबू पाने का कार्य शुरू हुआ लेकिन तब तक सब राख हो चुका था. आग लगने की इस घटना से पीड़ित परिवारों का लाखों का नुकसान हो गया है.

मंडी के दाण गांव में भीषण अग्निकांड

वहीं, इलाके में हुई इस आगजनी की घटना के बाद ग्रामीणों में सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़ी तो समय पर पहुंच गई थी लेकिन आग पर (Fire in Mandi Dan village) काबू पाते हुए गाड़ी का पानी ही खत्म हो गया. उसके बाद गाड़ी दोबारा फिलअप होने के लिए वैकल्पिक स्थान ख्योड (बासा) में पानी भरने को चली गई. ग्रामीणों का कहना है कि दमकल विभाग के जगह जगह हाईड्रेंट पॉइंट बने होते तो समय पर आग पर काबू पाया जा सकता था.

स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि सरकार जल्द ही गोहर, चौलचौक, गणेश चौक, स्यांज, बासा मौविसेरी, बाड़ू आदि क्षेत्रों में हाईड्रेंट लगाए ताकि भविष्य में दमकल विभाग की गाड़ी को समय रहते पानी उपलब्ध हो सके. आगजनी की घटना के बारे में एसडीएम गोहर रमन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए की राशि दे दी गई है. वहीं, जरूरी सामान प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रशासन के द्वारा की जाएगी.

मंडी: मंडी जिले के उपमंडल गोहर में भीषण अग्निकांड हुआ है. आगजनी की इस घटना में दाण गांव में तीन कमरों का एक रिहायशी मकान व गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे (Fire in Mandi Dan village) की है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मिली जानकारी की अनुसार दाण गांव में सीमा देवी के मकान में उस समय आग लग गई जब सभी सदस्य डिपो से राशन लेने के लिए गए थे. पड़ोसियों ने जैसे ही आग की लपटें देखी तो वे आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

आगजनी की इस घटना में साथ लगती नरोत्तम की गौशाला भी राख हो गई. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद साथ लगती गौशाला में बंधी गाय को बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे गैस के चार सिलेंडरों ने आग में घी डालने का काम किया. गैस सिलेंडरों के धमाकों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धमाकों से पूरा गांव सहम उठा. आग का भयानक मंजर देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग व गोहर पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही समय में दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई व आग पर काबू पाने का कार्य शुरू हुआ लेकिन तब तक सब राख हो चुका था. आग लगने की इस घटना से पीड़ित परिवारों का लाखों का नुकसान हो गया है.

मंडी के दाण गांव में भीषण अग्निकांड

वहीं, इलाके में हुई इस आगजनी की घटना के बाद ग्रामीणों में सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़ी तो समय पर पहुंच गई थी लेकिन आग पर (Fire in Mandi Dan village) काबू पाते हुए गाड़ी का पानी ही खत्म हो गया. उसके बाद गाड़ी दोबारा फिलअप होने के लिए वैकल्पिक स्थान ख्योड (बासा) में पानी भरने को चली गई. ग्रामीणों का कहना है कि दमकल विभाग के जगह जगह हाईड्रेंट पॉइंट बने होते तो समय पर आग पर काबू पाया जा सकता था.

स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि सरकार जल्द ही गोहर, चौलचौक, गणेश चौक, स्यांज, बासा मौविसेरी, बाड़ू आदि क्षेत्रों में हाईड्रेंट लगाए ताकि भविष्य में दमकल विभाग की गाड़ी को समय रहते पानी उपलब्ध हो सके. आगजनी की घटना के बारे में एसडीएम गोहर रमन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए की राशि दे दी गई है. वहीं, जरूरी सामान प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रशासन के द्वारा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.