ETV Bharat / city

सुंदरनगर में भीषण अग्निकांड, 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख - सुंदरनगर में भीषण अग्निकांड

जानकारी के अनुसार सुबह तड़के लगी आग पर जब तक ग्रामीणों ने काबू पाया, तब तक घर के अंदर रखा तमाम सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. गनीमत ये रही की इस अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Fire in a house in Sundernagar mandi
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 6:02 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की दुमट बहली पंचायत के कमांद गांव में आग लगने से 12 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

जानकारी के अनुसार सुबह तड़के लगी आग पर जब तक ग्रामीणों ने काबू पाया, तब तक घर के अंदर रखा तमाम सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. परिवार की घर में 12 बलटूही और राख शेष बची है. गनीमत ये रही की इस अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Fire in a house in Sundernagar mandi
सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

स्थानीय उपप्रधान शिव राम ने बताया कि मंगलवार सुबह ही दुमट बहली पंचायत के कमाद गांव में गुजा राम के तीन बेटे लोकराज, खिंदू राम और सुंका राम के संयुक्त 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई.

सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

स्थानीय लोगों ने आग लगते देख मिलकर मवेशी मकान से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की और निकट ही आईपीएच के पानी के स्टोरेज टैंक से पाइप जोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. देखते ही देखते आग से घर में रखा तीन परिवारों का तमाम समान जलकर राख हो गया.

Fire in a house in Sundernagar mandi
सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मकान सड़क से आधा किलोमीटर दूर होने व सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण अग्निशमन वाहन आने सुविधा भी नहीं मिल पाई. सुंदरनगर एसडीएम अमित कुमार शर्मा ने सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों को फौरी राहत सहित राहत सहित रवाना कर दिया था.

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की दुमट बहली पंचायत के कमांद गांव में आग लगने से 12 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

जानकारी के अनुसार सुबह तड़के लगी आग पर जब तक ग्रामीणों ने काबू पाया, तब तक घर के अंदर रखा तमाम सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. परिवार की घर में 12 बलटूही और राख शेष बची है. गनीमत ये रही की इस अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Fire in a house in Sundernagar mandi
सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

स्थानीय उपप्रधान शिव राम ने बताया कि मंगलवार सुबह ही दुमट बहली पंचायत के कमाद गांव में गुजा राम के तीन बेटे लोकराज, खिंदू राम और सुंका राम के संयुक्त 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई.

सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

स्थानीय लोगों ने आग लगते देख मिलकर मवेशी मकान से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की और निकट ही आईपीएच के पानी के स्टोरेज टैंक से पाइप जोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. देखते ही देखते आग से घर में रखा तीन परिवारों का तमाम समान जलकर राख हो गया.

Fire in a house in Sundernagar mandi
सुंदरनगर में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख.

आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मकान सड़क से आधा किलोमीटर दूर होने व सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण अग्निशमन वाहन आने सुविधा भी नहीं मिल पाई. सुंदरनगर एसडीएम अमित कुमार शर्मा ने सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों को फौरी राहत सहित राहत सहित रवाना कर दिया था.

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर की दुमट बहली पंचायत के कमांद गांव में लगी आग, 
तीन भाइयों का 12 कमरों का मकान जल कर राख,
परिवार के पास बची 12 बलटूही और राख बची बाकी,
आग लगने के कारणों का अभी तक कोई नहीं चल पाया पता,
सड़क मार्ग न होने के चलते गाँव तक नहीं पहुँच पाया अग्निशमन वाहन,
फौरी राहत सहित राहत कार्यों के लिए घटनास्थल के प्रसाशन मौके के लिए रवाना।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : सुंदरनगर उपमंडल की दुमट बहली पंचायत के कमांद गांव में आगजनी की घटना से 12 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार सुबह तड़के लगी आग पर जब तक ग्रामीणों ने काबू पाया। तब तक घर के अंदर रखा तमाम सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। परिवार की घर से 12 बलटूही और राख शेष बची है। स्थानीय उपप्रधान शिव राम, चिंत राम व सर्व दिले राम ने बताया कि मंगलवार सुबह ही दुमट बहली पंचायत के कमाद गांव में गुजा राम के तीन बेटा लोकराज, खिंदू राम और सुंका राम के संयुक्त 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई।  स्थानीय लोगों ने आग लगते देख मिलकर मवेशी मकान से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। और निकट ही आईपीएच के पानी के स्टोरेज टैंक से पाइप आदि जोड़कर आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ जी तोड़ मेहनत की। लेकिन देखते ही देखते आग में घर में रखा 3 परिवारों का तमाम समान सहित सामग्री जलकर राख हो गई है । आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है । मकान सड़क से आधा किलोमीटर दूर होने व सड़क मार्ग ठीक नहीं  होने के कारण अग्निशमन वाहन आने सुविधा भी नहीं मिल पाई है। सुंदरनगर एसडीएम डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों को फौरी राहत सहित राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर रवाना कर दिया है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.