सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की दुमट बहली पंचायत के कमांद गांव में आग लगने से 12 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह तड़के लगी आग पर जब तक ग्रामीणों ने काबू पाया, तब तक घर के अंदर रखा तमाम सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. परिवार की घर में 12 बलटूही और राख शेष बची है. गनीमत ये रही की इस अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
![Fire in a house in Sundernagar mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190604-wa00251559654838675-17_0406email_1559654849_616.jpg)
स्थानीय उपप्रधान शिव राम ने बताया कि मंगलवार सुबह ही दुमट बहली पंचायत के कमाद गांव में गुजा राम के तीन बेटे लोकराज, खिंदू राम और सुंका राम के संयुक्त 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई.
स्थानीय लोगों ने आग लगते देख मिलकर मवेशी मकान से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की और निकट ही आईपीएच के पानी के स्टोरेज टैंक से पाइप जोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. देखते ही देखते आग से घर में रखा तीन परिवारों का तमाम समान जलकर राख हो गया.
![Fire in a house in Sundernagar mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190604-wa00241559654838676-1_0406email_1559654849_424.jpg)
आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मकान सड़क से आधा किलोमीटर दूर होने व सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण अग्निशमन वाहन आने सुविधा भी नहीं मिल पाई. सुंदरनगर एसडीएम अमित कुमार शर्मा ने सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों को फौरी राहत सहित राहत सहित रवाना कर दिया था.