मंडी: जिला की तहसील थुनाग के तहत आने वाले जौल गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार कमरों का दो मंजिला मकान आग में जलकर राख हो गया है. इसके अलावा मकान के साथ एक मुर्गा खाना भी था,जिससे हादसे में 15 मुर्गें भी आग की भेट चढ़ गए.
बता दें कि आग इतनी भयंकर थी कि मकान में रखे सामान को बचाया नहीं जा सका. आग में मकान में रखे सोना, चांदी, कपड़े और 37 हजार रुपये की नगदी समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार जौल गांव के कमल देव के मकान में शनिवार को दोपहर गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई. मकान मालिक और उसका परिवार घटना के समय बाहर था. ग्रामीणों ने जैसे आग की लपटें देखी तो आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद थुनाग से अग्निश्मन विभाग का वाहन घटना स्थल पहुंच गया, लेकिन तब तक पूरा मकान जलकर राख हो गया था. प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने 20 हजार रुपये प्रभावित परिवार वालों को दिए गए.
एसएचओ जंजैहली गोपाल चंद ने बताया कि आगजनी से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.