सुंदरनगरः बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले खोखले दावों की पोल खुल गई है. बीबीएमबी सुंदरनगर के चीफ इंजीनियर ऑफिस में आग लगने पर फायर सर्विसेज हांफ गई. आनन-फानन में फायर स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी निजी वाहनों से आग बुझाने पहुंचे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
सुंदरनगर शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के लिए बीबीएमबी फायर सर्विसेज ही एकमात्र विकल्प क्षेत्र में मौजूद है. ऐसे में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अग्निकांड के बाद बीबीएमबी प्रबंधन के तमाम दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में अलग से तैयार किया गया वार्ड, नोडल ऑफिसर की भी तैनाती