सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट के क्षेत्र के तहत भद्रवाड़ पंचायत के थुरड़ गांव में एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. स्लोटपोश के दो कमरों के घर में आग लगने से एक कमरा जो रसोईघर था, जलकर राख हो गया. इस आगजनी में गरीब परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. हल्का पटवारी सिंपल कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि इस आग की घटना में परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि वह भी मौके पर गए थे. जहां पर परिवार के मुखिया नेकराम पुत्र दुर्गा राम ने बताया कि रविवार को सुबह जब पूरा परिवार बाहर था तो अचानक रसोईघर से आग की लपटें उठने लगी. जब देखा तो आग पूरे रसोईघर में फैल गई थी. ऐसे में जब तक आग को बुझाया तो अंदर रखा पूरा सामान राख बन गया था. लाख कोशिश के बाद भी सामान को नहीं बचाया जा सका.
पीड़ित परिवार के लिए मुआवाजे की मांग
प्रधान के मुताबिक पीड़ित परिवार निर्धन है और नेकराम का एक बेटा दिव्यांग भी है. ऐसे में यह आग बहुत आर्थिक नुकसान कर गई है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि इस परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. उधर, हल्का पटवारी ने मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है, ताकि परिवार को मुआवजा मिल सके.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन