ETV Bharat / city

मोहाली गोली कांड में न्यायिक जांच की मांग, मृतक के परिजनों ने PM मोदी को भेजा ज्ञापन - मोहाली गोली कांड

मोहाली में हुए गोली कांड में पंचायत सज्योपिपलु निवासी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर पंचायत सज्योपिपलु का प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम धर्मपुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मृतक के दादा ने नम आंखों से कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

mandi youth murdered
Chandigarh murder case
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:15 PM IST

धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी की तहसील धर्मपुर में गुरुवार को पंचायत सज्योपिपलु का प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम धर्मपुर से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मोहाली में हुए गोली कांड में पंचायत सज्योपिपलु निवासी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग से जुड़ा एक मांग पत्र भी पीएम नरेंद्र मोदी साहित प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, सांसद अनुराग ठाकुर और पंजाब के सीएम को भेजा है. उन्होंने इस मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल मृतक के दादा रिटार्यड कैप्टन रोशन लाल ने कहा कि बिना किसी कारण के मोहाली में उनके पोते की हत्या कर दी गई और अब तक दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय देने की मांग की. मृतक के दादा ने नम आंखों से कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सज्योपिपलु पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार ने कहा कि मोहाली में पंचायत के बेटे की निर्मम हत्या से लोगों में दुख और रोष है. इसी को लेकर आज मृतक के परिजन और अन्य पंचायत के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों को तुरंत सजा दी जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर उतर चक्का जाम करे देंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले तहसील धर्मपुर के गांव बल्ह पिपली के युवक की रोड रेज में पंजाब के मोहाली में हत्या कर दी गई थी. फॉरच्यूनर सवार आरोपी ने युवक को तीन गोलियां मारी थीं. एक गोली गाड़ी और दो गोलियां युवक को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक अनिल (35) मोहाली में गांव दाऊ खरड़ में रहता था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. अब परिजनों ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में 3000 ऑक्सीमीटर खरीद मामला, स्वास्थ्य मंत्री बोले: गंभीरता से होगी जांच

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 31 अक्टूबर तक छात्रों के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल, विभाग ने लिया फैसला

धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी की तहसील धर्मपुर में गुरुवार को पंचायत सज्योपिपलु का प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम धर्मपुर से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मोहाली में हुए गोली कांड में पंचायत सज्योपिपलु निवासी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग से जुड़ा एक मांग पत्र भी पीएम नरेंद्र मोदी साहित प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, सांसद अनुराग ठाकुर और पंजाब के सीएम को भेजा है. उन्होंने इस मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल मृतक के दादा रिटार्यड कैप्टन रोशन लाल ने कहा कि बिना किसी कारण के मोहाली में उनके पोते की हत्या कर दी गई और अब तक दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय देने की मांग की. मृतक के दादा ने नम आंखों से कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सज्योपिपलु पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार ने कहा कि मोहाली में पंचायत के बेटे की निर्मम हत्या से लोगों में दुख और रोष है. इसी को लेकर आज मृतक के परिजन और अन्य पंचायत के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों को तुरंत सजा दी जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर उतर चक्का जाम करे देंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले तहसील धर्मपुर के गांव बल्ह पिपली के युवक की रोड रेज में पंजाब के मोहाली में हत्या कर दी गई थी. फॉरच्यूनर सवार आरोपी ने युवक को तीन गोलियां मारी थीं. एक गोली गाड़ी और दो गोलियां युवक को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक अनिल (35) मोहाली में गांव दाऊ खरड़ में रहता था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. अब परिजनों ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में 3000 ऑक्सीमीटर खरीद मामला, स्वास्थ्य मंत्री बोले: गंभीरता से होगी जांच

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 31 अक्टूबर तक छात्रों के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल, विभाग ने लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.