ETV Bharat / city

पठानकोट-त्रिफलघाट बस रूट कई महीनों से बंद, पूर्व सैनिकों ने जल्द बहाल करने की उठाई मांग - हिमाचल प्रदेश ताजा खबर

पठानकोट से त्रिफलघाट के लिए चलने वाली बस सेवा कई महीनों से बंद है. ऐसे में सरकाघाट उपमंडल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने इस रूट को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख जाने में परेशानी न हो.

ex-servicemen-of-sarkaghat-raised-demand-for-restoration-of-pathankot-trifal-ghat-bus-route
फोटो.
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 6:00 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट उपमंडल के पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों ने पठानकोट से त्रिफलघाट आने वाली बस को दोबारा शुरू करने की मांग की है. कई महीनों से इस रूट पर बस सेवा बंद होने की वजह से सरकाघाट और हटली इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि पठानकोट से आने वाली बस आजकल जाहू में खड़ी हो जाती है, जिससे हटली क्षेत्र के सेवारत सैनिकों को पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर व लद्दाख जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को भी किसी न किसी काम से इन इलाकों में जाने की अवश्यकता अक्सर पड़ती रहती है. ऐसे में एक मात्र बस सेवा के बंद होने से दुश्वारियां उठानी पड़ रही है. सीधी बस सेवा न होने से सैनिकों और पूर्व सैनिकों को जगह-जगह बसें बदलनी पड़ती है.

सरकाघाट इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन जगदीश वर्मा, रिटायर्ड कैप्टन ज्ञान चंद, लेफ्टिनेंट मुंशी राम, सूबेदार लक्ष्मी चंद सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने विभाग और सरकार से इस बस को जाहू में खड़ी करने के बजाये इसे त्रिफलघाट तक सुचारू रूप से चलाने की मांग की है, ताकि सैनिकों व लोगों को बस सुविधा का लाभ मिल सके.

क्षेत्र के सैनिकों और पूर्व सैनिकों को हो रही समस्या के बारे में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह से भी चर्चा की गई. विधायक ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पठानकोट से आने वाली बस को शीघ्र ही त्रिफलघाट तक चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: APPLE SEASON: सीधे बाजार तक होगी बागवानों की पहुंच, APMC निजी कंपनियों से कर रही करार

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट उपमंडल के पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों ने पठानकोट से त्रिफलघाट आने वाली बस को दोबारा शुरू करने की मांग की है. कई महीनों से इस रूट पर बस सेवा बंद होने की वजह से सरकाघाट और हटली इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि पठानकोट से आने वाली बस आजकल जाहू में खड़ी हो जाती है, जिससे हटली क्षेत्र के सेवारत सैनिकों को पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर व लद्दाख जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को भी किसी न किसी काम से इन इलाकों में जाने की अवश्यकता अक्सर पड़ती रहती है. ऐसे में एक मात्र बस सेवा के बंद होने से दुश्वारियां उठानी पड़ रही है. सीधी बस सेवा न होने से सैनिकों और पूर्व सैनिकों को जगह-जगह बसें बदलनी पड़ती है.

सरकाघाट इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन जगदीश वर्मा, रिटायर्ड कैप्टन ज्ञान चंद, लेफ्टिनेंट मुंशी राम, सूबेदार लक्ष्मी चंद सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने विभाग और सरकार से इस बस को जाहू में खड़ी करने के बजाये इसे त्रिफलघाट तक सुचारू रूप से चलाने की मांग की है, ताकि सैनिकों व लोगों को बस सुविधा का लाभ मिल सके.

क्षेत्र के सैनिकों और पूर्व सैनिकों को हो रही समस्या के बारे में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह से भी चर्चा की गई. विधायक ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पठानकोट से आने वाली बस को शीघ्र ही त्रिफलघाट तक चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: APPLE SEASON: सीधे बाजार तक होगी बागवानों की पहुंच, APMC निजी कंपनियों से कर रही करार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.