मंडीः बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को बिलों की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उनके बच्चों के माध्यम से जागरूकता का पाठ पढ़ाएगा. विभाग द्वारा इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम गठित की जाएगी. ये टीम सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन बिल पेमेंट का महत्व बताएगी.
इसके बाद बच्चे अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी देकर उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए जागरूक करेंगे. एक महीने के बाद टीम फिर से स्कूलों का दौरा कर बच्चों से फीडबैक लेगी कि कितने अभिभावकों ने ऑनलाइन बिजली पेमेंट की प्रक्रिया को अपनाया है.
जिला मंडी के सुंदरनगर बिजली बोर्ड जल्द ही इसकी शुरूआत करेगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया को सुचारु रुप से लागू करने के लिए काम किया जा रहा है. ऑनलाइन बिल पेमेंट से अभिभावकों के समय की बचत भी होगी, उन्हें लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और कागजी प्रक्रिया कम से कम होगी.
उपमंडल सुंदरनगर के बिजली विभाग के एसडीओ अनिल ठाकुर ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अब स्कूली बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को बिजली का बिल ऑनलाइन देने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि समय की बचत के साथ जनता ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सके.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद मंडी की फिज्जा हुई ठंडी, छोटीकाशी की पहाड़ियों पर फिर शुरू हुआ 'बर्फकाल'