सरकाघाट: सरकाघाट में नगर परिषद के लिए पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में इन चुनाव में अधिकतर नए चेहरे देखे जा रहे हैं. जिनमें से बहुत से प्रत्याशियों ने समर्थकों सहित नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं. नगर परिषद में कुल सात वार्ड हैं. इस बार अधिकतर पुराने पार्षद आरक्षण रोस्टर के कारण चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं.
कम पार्षदों के चुनाव लड़ने की संभावना
सात पुराने पार्षदों में से केवल तीन ही पार्षदों के चुनाव लड़ने की संभावना है, जिसमें से जमसाई वार्ड के बृजलाल, रोपा कॉलोनी की प्रेम कुमारी और नगर पार्षदों के अध्यक्ष संदीप बसिस्ठ के चुनाव लड़ने की संभावना है.
नए प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
नए दावेदारों ने जहां अपनी दावेदारी जताई है, वहीं कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं. लाका टटीह के वार्ड नंबर एक से पूर्व अध्यक्ष रहे अश्वनी गुलेरिया ने इस बार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. नए प्रत्याशियों में मनोज कुमार और पूर्व सैनिक हेमराज चुनाव लड़ रहे हैं.
इन वार्डों से ये हैं प्रत्याशी
वार्ड नंबर दो से अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है. वार्ड नंबर तीन जमसाई से पूर्व पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा वार्ड चार कलश से सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस वार्ड से पूर्व अध्यक्ष राजेश कौंडल, पूर्व सैनिक कश्मीर सिंह और चंद्र प्रकाश चुनाव मैदान में उतरे हैं, जबकि एक अन्य प्रत्याशी हैं, जो कि भाजपा के समर्थित हो सकते हैं. अभी वार्ड नंबर पांच से केवल मंजू देवी का नाम सामने आया है, जोकि नामांकन भी भर चुकी हैं.
इसके अलावा वार्ड नंबर छह रोपा कॉलोनी से पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमारी, समाजसेवी ध्यान सिंह और हरिदास प्रजापति का नाम शामिल है. इसके अलावा वार्ड सात बैहड़ डबरोग से पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि वार्ड नंबर चार कलश से ही इस बार नगर परिषद को अध्यक्ष मिल सकता है. बता दें कि इससे पहले सरकाघाट को नगर पंचायत का दर्जा हासिल था. इस बार सरकाघाट को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी-सह प्रभारी, कही ये बात