ETV Bharat / city

सरकाघाट में 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम - सरकाघाट में कोरोना संक्रमण

उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली भांबला पंचायत एक 70 साल की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार रात को मौत हो गई. सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण यह 13वीं मौत है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है.

woman dies due to corona
सरकाघाट में कोरोना से मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 12:51 PM IST

सरकाघाट: उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली भांबला पंचायत एक 70 साल की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार रात को मौत हो गई. महिला की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है.

महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भांबला की यह बुजुर्ग महिला कोविड-19 से संक्रमित थी. महिला की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें बुधवार शाम को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां पर रात को इन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करवाया जाएगा.

सरकाघाट में कोरोना से 13वीं मौत

सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण यह 13वीं मौत है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. हालांकि, बीते तीन दिनों में सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं. प्रशासन ने लोगों से कोरोना नियमों की गंभीरता से पालन करने की अपील की है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.

मंडी में कोरोना केस

जिला मंडी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8682 पहुंच गया है. मंडी में कोरोना के 1343 केस एक्टिव हैं. जिला में कोरोना से अब तक 106 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 7233 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50,707 पहुंच गया है. हिमाचल में कोरोना के 5825 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 840 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 43,993 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिला मंडी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8682 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग

सरकाघाट: उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली भांबला पंचायत एक 70 साल की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार रात को मौत हो गई. महिला की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है.

महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भांबला की यह बुजुर्ग महिला कोविड-19 से संक्रमित थी. महिला की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें बुधवार शाम को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां पर रात को इन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करवाया जाएगा.

सरकाघाट में कोरोना से 13वीं मौत

सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण यह 13वीं मौत है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. हालांकि, बीते तीन दिनों में सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं. प्रशासन ने लोगों से कोरोना नियमों की गंभीरता से पालन करने की अपील की है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.

मंडी में कोरोना केस

जिला मंडी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8682 पहुंच गया है. मंडी में कोरोना के 1343 केस एक्टिव हैं. जिला में कोरोना से अब तक 106 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 7233 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50,707 पहुंच गया है. हिमाचल में कोरोना के 5825 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 840 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 43,993 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिला मंडी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8682 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.