मंडी: प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए बजट की जमकर सराहना (Govind Singh Thakur on budget) की है. वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया (Govind Thakur conference in mandi) है, वह हर वर्ग के लिए राहत देने वाला है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए बजट में राज्य सरकार को अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया है. जिसमें हिमाचल को भी 6 हजार करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सहायता राशि के मिलने से प्रदेश में संचार सुविधा, सड़कें, हाईवे व एयरपोर्ट को लाभ मिलेगा. वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत राशि को 60 हजार करोड़ किया गया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहाड़ी राज्यों को देखते हुए पर्वतमाला परियोजना (mountain range project in himachal) शुरू की है, जिसमें प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे अच्छा साधन बन सकता है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ (Education Minister in mandi) है. भारत सरकार ने बजट में ई-कंटेंट लाने का ऐलान किया है जिसके तहत पूरे देश में पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए टीवी चैनल शुरू किए जाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के टीवी चैनल शुरू होने से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिलेगी.
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों को भी रखा. उन्होंने कहा कि पहले मंडी जिले में क्लस्टर यूनिवर्सिटी स्थापित की गई, उसके बाद अब यहां पर दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी मंडी में स्थापित करने जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1971 के बाद यदि किसी सरकार ने प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय बनाया है तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के खुलने से प्रदेश के 6 जिलों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर उनके साथ विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी, विधायक नाचन विनोद कुमार, नगर निगम मंडी की मेयर दीपाली जसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी देख होटलों से बाहर निकले सैलानी, माल रोड मनाली पर खुशी से झूम उठे पर्यटक