मंडी: पिछले वर्ष जनवरी माह में हुए पंचायती राज चुनावों को एक वर्ष पूर्ण हो गया है. इस कार्यकाल में कई पंचायतें पिछड़ी हैं, तो कई पंचायतों ने बेहतर कार्य किया है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है द्रंग विधानसभा की ग्राम पंचायत टांडू (Tandu Panchayat of Mandi) में सोमवार को अपने 1 वर्ष के सफल कार्यकाल का जश्न स्थानीय जनता के साथ पंचायत कार्यालय में मनाया.
इस अवसर पर एसडीएम सदर रितिका जिंदल (Mandi Sadar SDM Ritika Jindal) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. स्थानीय पंचायत प्रधान शुभम शर्मा ने एसडीएम का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. वहीं, महिला मंडल भटोग, महेड़ 1, नारी शक्ति टांडू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके उपरांत एसडीएम रितिका जिंदल ने महिला मंडलों के द्वारा बनाए गए कूड़ेदानों को स्थानीय दुकानदारों को वितरित किया.
इस मौके पर टांडू पंचायत प्रधान शुभम शर्मा ने बताया कि लोगों ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वो जनता के सहयोग व सरकार, प्रशासन एवं पंचायत के समन्वय से बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की हर योजना, स्कीम को धरातल पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. जिसमें स्थानीय जनता भरपूर सहयोग कर रही है.
शुभम ने कहा आज एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत में स्वच्छता को तवज्जो देने के लिए पंचायत व जागृति ग्राम संगठन टांडू द्वारा संयुक्त रूप से 45 दुकानों के लिए कूड़ेदान वितरित (Dustbins distributed in Tandu Panchayat Mandi) किए हैं और भविष्य में पंचायत के समस्त कार्यालयों, मंदिरों व अन्य सामुदायिक भवनों को भी वितरित किए जाएंगे. ताकि ग्राम पंचायत टांडू विकास की भांति ही स्वच्छता के पथ पर भी अग्रसर हो सके.
वहीं, इस पहल की सराहना करते हुए उपमंडलाधिकारी रितिका जिंदल ने कहा कि यह छोटे छोटे कदम ही एक दूरदर्शी सोच का व्याख्यान है. उन्होंने इस प्रयास के लिए पूरी पंचायत को बधाई दी है. वहीं, उन्होंने कहा युवाओं कि लाइब्रेरी के निर्माण व कोविड वैक्सीन को लेकर भी ग्राम पंचायत टांडू ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस मौके पर पंचायत समिति के सदस्यों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पालकी में मरीज, आफत में जान, मंडी जिले का रटोली गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम