ETV Bharat / city

नशे में धुत युवकों ने निजी होटल मैनेजर की बदसलूकी, जांच में जुटी पुलिस - सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुराना बस स्टैंड के पास निजी होटल में देर रात चार युवक नशे की हालत में घुस गए. इसके बाद मौजूद मैनेजर के साथ बदसलूकी की. घटना का पूरा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुछ ही देर में होटल मालिक भी होटल पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने घटना की पूरी सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी.

Drunken youths misbehave with private hotel manager in Sundernagar
फोटो
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:32 PM IST

सुंदरनगर: जिला में स्थित एक निजी होटल के मैनेजर के साथ नशे में देर रात को युवकों ने बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुराना बस स्टैंड के पास निजी होटल में देर रात चार युवक नशे की हालत में घुस गए. इसके बाद मौजूद मैनेजर के साथ बदसलूकी की. काफी देर तक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज के बाद मैनेजर को होटल से बाहर निकलने की धमकी दी गई.

घटना का पूरा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुछ ही देर में होटल मालिक भी होटल पहुंचा. उन्होंने मामले की सूचना सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल को दी. जिसके बाद उन्होंने घटना की पूरी सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी. वहीं. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने में जुटी है. जिसके आधार पर पुलिस युवकों को पकड़ने का दावा कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि होटल मालिक की ओर से उन्हें घटना की सूचना मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में भी पूरी वारदात को देखा. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई है. उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों पर शिकंजा कसा जाएं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएं.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले को व्यापार मंडल की ओर से शिकायत मिली है. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही सभी युवकों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों के लिए खुले रोजगार के द्वार, रोटरी क्लब की मदद से सपना हुआ साकार

सुंदरनगर: जिला में स्थित एक निजी होटल के मैनेजर के साथ नशे में देर रात को युवकों ने बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुराना बस स्टैंड के पास निजी होटल में देर रात चार युवक नशे की हालत में घुस गए. इसके बाद मौजूद मैनेजर के साथ बदसलूकी की. काफी देर तक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज के बाद मैनेजर को होटल से बाहर निकलने की धमकी दी गई.

घटना का पूरा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुछ ही देर में होटल मालिक भी होटल पहुंचा. उन्होंने मामले की सूचना सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल को दी. जिसके बाद उन्होंने घटना की पूरी सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी. वहीं. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने में जुटी है. जिसके आधार पर पुलिस युवकों को पकड़ने का दावा कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि होटल मालिक की ओर से उन्हें घटना की सूचना मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में भी पूरी वारदात को देखा. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई है. उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों पर शिकंजा कसा जाएं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएं.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले को व्यापार मंडल की ओर से शिकायत मिली है. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही सभी युवकों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों के लिए खुले रोजगार के द्वार, रोटरी क्लब की मदद से सपना हुआ साकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.