मंडी/कुल्लू: पूरे प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में सदर थाना की टीम ने दो युवकों को 1 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक जिला कुल्लू के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने गत रात्रि को भ्योली पुल के पास गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था.
इस दौरान पुलिस ने जब एचपी 01 K 7361 गाड़ी को (Drug smugglers arrested in Mandi) चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में सवार दो युवकों से यह चरस बरामद की गई. पकड़े गए युवकों की पहचान 21 वर्षीय देवानंद व 24 वर्षीय देवेंद्र निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल ने मामले की पुष्टि की है, उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए युवकों को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी छानबीन की जाएगी. उन्होंने बताया कि युवक का चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे. इसकी बारीकी (Charas recovered in Mandi) से जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ा गए अभियान लगातार जारी है. नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा.
जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की (Drug smugglers arrested in kullu) टीम जहां नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है तो वहीं उनसे जुड़े अन्य लोगों पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है, ताकि जिला कुल्लू से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके. नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान गड़सा घाटी के रहने वाले एक युवक के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन (Heroin seized in Kullu) बरामद की है.
वहीं, आरोपी युवक के कब्जे से सिल्वर पेपर, लाइटर व हेरोइन के प्रयोग के लिए फोल्ड किया हुआ एक करेंसी नोट भी बरामद किया है. पुलिस की टीम ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष टीम जब इलाके की गश्त पर थी.
उसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका. पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और पुलिस की गतिविधियों पर शक हुआ. शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी शीश गड़सा के रूप में हुई है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में लगातार पुलिस की टीम नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, हेरोइन व चरस बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. पुलिस की टीम आरोपी भूपेंद्र से इस बात का पता लगा रही है कि वह हेरोइन कहां से खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि जिला कुल्लू से नशे के काले कारोबार को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य के बयान पर बवाल! आश्रय शर्मा बोले: अति उत्साही कांग्रेस नेता तथ्यहीन बयानबाजी से करें परहेज