ETV Bharat / city

करसोग में 14 व 15 सितंबर को होंगे ड्राइविंग टेस्ट, एक दिन पहले SDM ऑफिस से लें टोकन - vehicle passing in karsog

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल करसोग में 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआइ का टूअर प्रोग्राम तय हो गया है. उन्होंने सभी वाहन मालिकों से कोविड 19 के नियमों की पालना करने की अपील की है .

Driving test in Karsog
Driving test in Karsog
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:52 PM IST

करसोगः उपमंडल में वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है. करसोग में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख फाइनल हो गई है. यहां 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होंगे. एमवीआई के टूअर प्रोग्राम के मुताबिक करसोग में 14 सितंबर को वाहनों की पासिंग होगी. वहीं, 15 सितंबर को चिंडी ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे. एमवीआइ के टूअर प्रोग्राम को लेकर सुचित कर दिया गया है. पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एसडीएम कार्यालय से एक दिन पहले टोकन लेना होगा. इसी टोकन नम्बर के आधार पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होगा.

कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए आने वालों को सरकार की एडवाइजरी को पालना करनी होगी. वाहनों की पासिंग के समय एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी. इसके अतिरिक्त वाहनों को सेनिटाइज करना होगा.

वीडियो.

इसी तरह से ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोवोड-19 के नियमों की पालना करनी होगी. इसके लिए सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देने वाले व्यक्ति को ही ग्राउंड में प्रवेश करने की अनुमति होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

वाहनों को ऑन द स्पॉट करना होगा सेनिटाइज

कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों या फिर चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पासिंग से पहले वाहनों को ऑन द स्पॉट सेनिटाइज करना होगा. इसकी जिम्मेदारी वाहन के साथ आने वाले मालिक या फिर चालक की होगी. इसके बाद ही एमवीआई वाहनों की जांच करेगा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

सेनिटाइज न होने पर ऐसे वाहनों की जांच नहीं की जाएगी. यही नहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों की सरकार की ओर से समय समय पर जारी एडवाइजरी की भी पालना करनी होगी.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल करसोग में 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआई का टूअर प्रोग्राम तय हो गया है. उन्होंने सभी वाहन मालिकों से कोविड 19 के नियमों की पालना करने की अपील की है .

ये भी पढ़ें- अब बल्ह के जनता ने किया नगर निगम का विरोध, एडीसी मंडी को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- 2 सालों में तैयार होगी 32 KM हेड रेस टनल, युद्ध स्तर पर चल रहा निर्माण कार्य

करसोगः उपमंडल में वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है. करसोग में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख फाइनल हो गई है. यहां 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होंगे. एमवीआई के टूअर प्रोग्राम के मुताबिक करसोग में 14 सितंबर को वाहनों की पासिंग होगी. वहीं, 15 सितंबर को चिंडी ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे. एमवीआइ के टूअर प्रोग्राम को लेकर सुचित कर दिया गया है. पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एसडीएम कार्यालय से एक दिन पहले टोकन लेना होगा. इसी टोकन नम्बर के आधार पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होगा.

कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए आने वालों को सरकार की एडवाइजरी को पालना करनी होगी. वाहनों की पासिंग के समय एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी. इसके अतिरिक्त वाहनों को सेनिटाइज करना होगा.

वीडियो.

इसी तरह से ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोवोड-19 के नियमों की पालना करनी होगी. इसके लिए सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देने वाले व्यक्ति को ही ग्राउंड में प्रवेश करने की अनुमति होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

वाहनों को ऑन द स्पॉट करना होगा सेनिटाइज

कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों या फिर चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पासिंग से पहले वाहनों को ऑन द स्पॉट सेनिटाइज करना होगा. इसकी जिम्मेदारी वाहन के साथ आने वाले मालिक या फिर चालक की होगी. इसके बाद ही एमवीआई वाहनों की जांच करेगा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

सेनिटाइज न होने पर ऐसे वाहनों की जांच नहीं की जाएगी. यही नहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों की सरकार की ओर से समय समय पर जारी एडवाइजरी की भी पालना करनी होगी.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल करसोग में 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआई का टूअर प्रोग्राम तय हो गया है. उन्होंने सभी वाहन मालिकों से कोविड 19 के नियमों की पालना करने की अपील की है .

ये भी पढ़ें- अब बल्ह के जनता ने किया नगर निगम का विरोध, एडीसी मंडी को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- 2 सालों में तैयार होगी 32 KM हेड रेस टनल, युद्ध स्तर पर चल रहा निर्माण कार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.