ETV Bharat / city

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मंडी में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम, प्रदेश के इतिहास से रूबरू होंगे युवा

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:32 PM IST

पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित होगा. इन सभी आयोजनों में आम जनता की भागीदारी और जुड़ाव पर बल रहेगा.

District level program will be held in Vipasha Sadan of Mandi on golden jubilee of full statehood day
पूर्ण राज्यत्व दिवस

मंडीः हिमाचल प्रदेश की पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर 25 जनवरी को मंडी के विपाशा सदन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद 11 बजे से शिमला के रिज मैदान में हो रहे राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

युवाओं को हिमाचल का इतिहास बताया जाएगा

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सभी उपमंडल मुख्यालयों पर भी पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सभी आयोजनों में आम जनता की भागीदारी और जुड़ाव पर बल रहेगा. खासकर युवाओं को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और स्वर्णिम विकास यात्रा से अवगत कराने पर जोर दिया जाएगा.

एलईडी स्क्रीन से दिखाया जाएगा कार्यक्रम

जिला मुख्यालय में सेरी मंच और विपाशा सदन समेत सभी उपमंडल मुख्यालयों पर राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने को विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. इन कार्यक्रमों में पंचायती राज व शहरी निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा समाज के विभिन्न तबकों के व्यक्ति शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

मंडीः हिमाचल प्रदेश की पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर 25 जनवरी को मंडी के विपाशा सदन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद 11 बजे से शिमला के रिज मैदान में हो रहे राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

युवाओं को हिमाचल का इतिहास बताया जाएगा

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सभी उपमंडल मुख्यालयों पर भी पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सभी आयोजनों में आम जनता की भागीदारी और जुड़ाव पर बल रहेगा. खासकर युवाओं को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और स्वर्णिम विकास यात्रा से अवगत कराने पर जोर दिया जाएगा.

एलईडी स्क्रीन से दिखाया जाएगा कार्यक्रम

जिला मुख्यालय में सेरी मंच और विपाशा सदन समेत सभी उपमंडल मुख्यालयों पर राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने को विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. इन कार्यक्रमों में पंचायती राज व शहरी निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा समाज के विभिन्न तबकों के व्यक्ति शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.