मंडी: हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1 सप्ताह पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं. अब छोटी कक्षाओं के स्कूल खुलने जा रहे हैं और ऐसे में 17 फरवरी को बच्चे स्कूल में जाएं तो सभी अध्यापक और अभिभावक उनका स्वागत दिल से करें. यह बात प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur in Mandi) ने मंगलवार को मंडी जिले में आयोजित जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान समारोह में के दौरान कही.
क्या समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंडी द्वारा शहर के बिपाशा सदन में समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से आयोजित किया गया. के समारोह में शिक्षा मंत्री ने जिले की स्कूल प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया. प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी वर्गों को दुखी किया है. उन्होंने कहा कि जब छोटे व बड़े सभी बच्चे 17 फरवरी को स्कूल जाएंगे तो हर जगह गांव और शहरों में खुशी का माहौल होगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विकास में समाज का अहम योगदान रहता है इस दृष्टि से स्कूल प्रबंधन समितियों को मजबूत बनाना आवश्यक है.
वहीं, इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों की पीठ भी थपथपाई, शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थितियों में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए बेहतर कार्य किया है. वहीं, जिन स्थानों पर है इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही थी वहां अध्यापकों ने स्वयं जाकर बच्चों को नोट्स उपलब्ध करवाए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के बच्चे पढ़ लिखकर वैश्विक मानव बने. उन्हें हर वह चीज मिले जो उनके विकास के लिए जरूरी हो ताकि वह अपनी योग्यता के आधार पर दुनिया में सबसे आगे चले.
शिक्षा मंत्री ने जिला स्तरीय उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह में अव्वल रही स्कूल प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया. समारोह में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की श्रेणी में जोगिंदर नगर प्रथम, पैड़ी द्वितीय व भराड़ी तृतीय स्थान पर रही. उच्च विद्यालय श्रेणी में बनारड़ी प्रथम, कठलग द्वितीय, सगनेड़ तृतीय स्थान पर रही. माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में तवारफी प्रथम, लदवां द्वितीय ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
वहीं, प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में कुकलाह और घनेतर ने प्रथम, चुकू और थामरी द्वितीय व नाबाही और करसोग ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस मौके पर जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद पुष्प राज कात्यायन, हरदीप राजा, कृष्ण भानु, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुदेश कुमार, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ राणा, उपनिदेशक निरीक्षण चिरंजी लाल ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यक्षापक और स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधान व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सड़क हादसों का होगा वैज्ञानिक अध्ययन, रोड सेफ्टी फंड गठन के बाद सरकार ने मांगे सुझाव