मंडी: हिमाचल प्रदेश में भाजपा सहित कई संगठन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए हैं, गुरुवार को मंडी में बीजेपी सदर मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों ने सेरी मंच से डीसी कार्यालय तक महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.
सदर मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष कपूर की अगुवाई में भाजयुमो, भाजपा महिला मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठनों ने उपायुक्त मंडी रिंकू ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित घर व कार्यालय को नुकसान पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि असंवैधानिक और तानाशाही रवैया के साथ महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महाराष्ट्र सरकार के द्वारा किए गए इस कृत्य की करण संज्ञान ले. वहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हिमाचली कांग्रेस नेता इस वक्त चुप क्यों है, उन्होंने कांग्रेस को पूछा है कि कांग्रेस पार्टी इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ खड़ी है या फिर महाराष्ट्र सरकार का साथ दे रही है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य संगठन भी उतर आए हैं, वहीं मंडी सहित हिमाचल के हर जिला में कंगना रनौत के समर्थकों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.