मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा का एक प्रतिनिधिमंडल वन विभाग के डीएफओ सुभाष चंद पराशर से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएफओ को इमारती लकड़ी की उपलब्धता को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया गया.
स्थानीय निवासी दुनी चंद ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा पहले क्षेत्र में बर्तनदारी के आधार पर वन विभाग से टीडी नियमों के अनुसार जंगल से लकड़ी मिलती थी, लेकिन अब विभाग ने इस प्रक्रिया को बहुत ही जटिल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि गांववासियों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को अपने भवन निर्माण के लिए इमारती लकड़ी की जरूरत होती है, लेकिन विभाग के नियमों को लेकर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
दुनी चंद ठाकुर ने बताया कि नियमानुसार एक पेड़ को लेकर 20 लोग द्वारा मांग की जाती है जो पूरी नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर सहित वन मंत्री गोविंद ठाकुर से इस संबंध में मांग की गई है कि उपरोक्त नियमों को सरल कर क्षेत्र के लोगों को भवन निर्माण के लिए इमारती लकड़ी उपलब्ध करवाई जाए.
डीएफओ सुभाष चंद पराशर ने कहा कि टीडी नियमों को लेकर रोहांडा से लोगों का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा और जल्द ही उनकी परेशानी का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में फागली के बाद अब पूणा की धूम, चंद्रा घाटी में लोग मना रहे उत्सव