करसोग: जिला मंडी के करसोग में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार को मुख्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर (Deepak Dead body found in Karsog) लालग सड़क के किनारे पार्किंग में संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया. युवक की पहचान दीपक वर्मा, उम्र 19 साल, पुत्र विशन दास, गांव क्यारगी, डाकघर करसोग के रूप में हुई है.
युवक घर का इकलौता चिराग था. बताया जा रहा है कि दीपक बुधवार सुबह घर से करसोग की तरफ निकला था, लेकिन शाम को युवक घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने फोन के माध्यम से संपर्क साधने का प्रयास किया. इस दौरान परिजनों का युवक से संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद वीरवार को दोस्त ने युवक को सड़क के किनारे गिरा हुआ देखा तो उसने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उसे नागरिक अस्पताल करसोग पहुंचाया. जहां युवक को चकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार के सदस्यों ने बेटे की मौत को लेकर शंका जताई है. उन्होंने दीपक की मौत के कारणों की गहनता से जांच करने और अंतिम बार युवक के साथ देखे गए व्यक्ति को हिरासत में लेने की मांग की है. जिस पर पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए युवक के दोस्त को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की. जिसके बाद गुस्साए परिजन शांत हुए. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि पुलिस को युवक के सड़क के किनारे गिरे होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद युवक को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में लंपी वायरस के मामले घटे, 17 हजार से ज्यादा पशु हुए ठीक