ETV Bharat / city

सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर उपाय: ऋग्वेद ठाकुर - मंडी में कोरोना वायरस

जिला प्रशासन मंडी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्त इंतजाम किए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

corona virus in mandi
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:05 AM IST

मंडी: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 147 पहुंच गई है. सरकार की ओर से एहतिहात के तौर की जरूरी कदम उठाए गए हैं. वहीं, हिमाचल के लिए सबसे राहत वाली बात ये है कि यहां कोरोना का कोई मामला पॉजिटिव नहीं है.

जिला प्रशासन मंडी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे इसे फैलने से रोका जा सके.

डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वायरस से निपटने का कारगर उपाय हैं. सोशल डिस्टेंसिंग हमें कोरोना वायरस से बचा सकती है. कोरोनो वायरस से संबंधित आशंकाओं के बीच लोग अधिक से अधिक समय तक घर के अंदर रहें. लोग केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही सार्वजनिक स्थलों पर जाएं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कुछ समय के लिए धार्मिक स्थलों पर जाना टाल दें. होटल, रेस्टोरेंट, बार, पब, जिम जाने से परहेज करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. सामान्य अभिवादन में हाथ मिलाने या गले लगने के स्थान पर नमस्ते का प्रयोग करें. लोगों से मिलते या बातचीत करते हुए कम से कम एक मीटर का फासला रखें.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में आयोजित होने वाली बैठक भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करने को तरजीह दें. प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले लोग जितना संभव हो सके घर से ही काम करें. इसके साथ ही अपनी समस्याओं या मांगों को लेकर सरकारी कार्यालयों में आने के बजाए फोन या ऑनलाइन माध्यम से करें.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस एक पीड़ित से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में पहुंचता है. बेहतर होगा कि जो व्यक्ति जुकाम, बुखार एवं सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित हैं, वे तुरंत डॉक्टरी सहायता लें और ठीक होने तक अपने घर में ही रहें.

ये भी पढ़ें: सरकार के दावों पर सवाल, बस सुविधा से महरूम ट्रांस गिरी क्षेत्र के ग्रामीण

मंडी: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 147 पहुंच गई है. सरकार की ओर से एहतिहात के तौर की जरूरी कदम उठाए गए हैं. वहीं, हिमाचल के लिए सबसे राहत वाली बात ये है कि यहां कोरोना का कोई मामला पॉजिटिव नहीं है.

जिला प्रशासन मंडी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे इसे फैलने से रोका जा सके.

डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वायरस से निपटने का कारगर उपाय हैं. सोशल डिस्टेंसिंग हमें कोरोना वायरस से बचा सकती है. कोरोनो वायरस से संबंधित आशंकाओं के बीच लोग अधिक से अधिक समय तक घर के अंदर रहें. लोग केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही सार्वजनिक स्थलों पर जाएं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कुछ समय के लिए धार्मिक स्थलों पर जाना टाल दें. होटल, रेस्टोरेंट, बार, पब, जिम जाने से परहेज करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. सामान्य अभिवादन में हाथ मिलाने या गले लगने के स्थान पर नमस्ते का प्रयोग करें. लोगों से मिलते या बातचीत करते हुए कम से कम एक मीटर का फासला रखें.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में आयोजित होने वाली बैठक भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करने को तरजीह दें. प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले लोग जितना संभव हो सके घर से ही काम करें. इसके साथ ही अपनी समस्याओं या मांगों को लेकर सरकारी कार्यालयों में आने के बजाए फोन या ऑनलाइन माध्यम से करें.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस एक पीड़ित से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में पहुंचता है. बेहतर होगा कि जो व्यक्ति जुकाम, बुखार एवं सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित हैं, वे तुरंत डॉक्टरी सहायता लें और ठीक होने तक अपने घर में ही रहें.

ये भी पढ़ें: सरकार के दावों पर सवाल, बस सुविधा से महरूम ट्रांस गिरी क्षेत्र के ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.