ETV Bharat / city

बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी हिमाचल की एक और बेटी सारा, कुल्लू और मंडी से है गहरा नाता - mandi

कुल्लू गर्ल सारा शर्मा की पंजाबी फिल्म 'जिंद जान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सारा शर्मा ने तेलुगू फिल्म रिक्शा ड्राइवर, कन्नड़ फिल्म ब्रह्मा में भी काम किया. इसके अलावा टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो मन बावरा भी बनाया है.

कुल्लू गर्ल सारा शर्मा.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 6:22 PM IST

मंडी: हिमाचल की एक और बेटी बड़े पर्दे पर छा गई है. ये अभिनेत्री कुल्लू गर्ल सारा शर्मा हैं जिसकी बड़े पर्दे की पहली पंजाबी फिल्म 'जिंद जान' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. सारा शर्मा कुल्लू की रहने वाली हैं और मंडी से भी उसका संबंध रहा है. उसके कई नजदीकी रिश्तेदार यहां पर हैं.

Sara Sharma
सारा शर्मा

कुल्लू से निकलकर पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ जाना ही उसके जीवन में एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. 'जिंद जान' के डेब्यू पर उसने कहा कि यह उनकी पहली पंजाबी फिल्म है मगर अभिनय के तौर पर कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'जिंद जान' 14 जून को रिलीज हुई है. सारा ने चंडीगढ़ के सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज से पढ़ाई की है. इस दौरान उन्हें पंजाबी सीखने का मौका मिला.

मां ने सपनों को जीना सिखाया
सारा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और मेरी मां ने मुझे अपने सपनों को जीना सिखाया. चंडीगढ़ में पढ़ाई के बाद उन्हें एक कंपनी ने नौकरी के लिए मुंबई जाने का अवसर मिला. इसके बाद सारा ने जॉब करते हुए एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया. इसके बाद एक्टिंग के लिए कुछ ऑफर भी आए और शॉर्ट फिल्म कवि से बड़ा ब्रेक मिला, जिसने मुझे पहचान दिलाई. उसने कहा कि सवाल हिंदी या पंजाबी फिल्म का नहीं बल्कि किरदार का है. इन दिनों मंडी जिले के सुंदरनगर के थियेटर में सारा की फिल्म 'जिंद जान' चल रही है.

Sara Sharma.
सारा शर्मा.

तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी कर चुकीं है अभिनय
सारा शर्मा ने तेलुगू फिल्म रिक्शा ड्राइवर, कन्नड़ फिल्म ब्रह्मा में काम किया. इसके अलावा टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो मन बावरा भी बनाया है. एक और हिमाचली गर्ल के इस तरह से बड़े पर्दे पर छा जाने से न केवल कुल्लू बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सारा के परिजन इससे बेहद खुश है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह कंगना रणौत व प्रीति जिंटा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में छा जाएगी.

मंडी: हिमाचल की एक और बेटी बड़े पर्दे पर छा गई है. ये अभिनेत्री कुल्लू गर्ल सारा शर्मा हैं जिसकी बड़े पर्दे की पहली पंजाबी फिल्म 'जिंद जान' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. सारा शर्मा कुल्लू की रहने वाली हैं और मंडी से भी उसका संबंध रहा है. उसके कई नजदीकी रिश्तेदार यहां पर हैं.

Sara Sharma
सारा शर्मा

कुल्लू से निकलकर पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ जाना ही उसके जीवन में एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. 'जिंद जान' के डेब्यू पर उसने कहा कि यह उनकी पहली पंजाबी फिल्म है मगर अभिनय के तौर पर कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'जिंद जान' 14 जून को रिलीज हुई है. सारा ने चंडीगढ़ के सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज से पढ़ाई की है. इस दौरान उन्हें पंजाबी सीखने का मौका मिला.

मां ने सपनों को जीना सिखाया
सारा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और मेरी मां ने मुझे अपने सपनों को जीना सिखाया. चंडीगढ़ में पढ़ाई के बाद उन्हें एक कंपनी ने नौकरी के लिए मुंबई जाने का अवसर मिला. इसके बाद सारा ने जॉब करते हुए एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया. इसके बाद एक्टिंग के लिए कुछ ऑफर भी आए और शॉर्ट फिल्म कवि से बड़ा ब्रेक मिला, जिसने मुझे पहचान दिलाई. उसने कहा कि सवाल हिंदी या पंजाबी फिल्म का नहीं बल्कि किरदार का है. इन दिनों मंडी जिले के सुंदरनगर के थियेटर में सारा की फिल्म 'जिंद जान' चल रही है.

Sara Sharma.
सारा शर्मा.

तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी कर चुकीं है अभिनय
सारा शर्मा ने तेलुगू फिल्म रिक्शा ड्राइवर, कन्नड़ फिल्म ब्रह्मा में काम किया. इसके अलावा टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो मन बावरा भी बनाया है. एक और हिमाचली गर्ल के इस तरह से बड़े पर्दे पर छा जाने से न केवल कुल्लू बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सारा के परिजन इससे बेहद खुश है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह कंगना रणौत व प्रीति जिंटा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में छा जाएगी.

Intro:मंडी। हिमाचल की एक और अभिनेत्री बड़े पर्दे पर छा गई है। यह
अभिनेत्री कुल्लू गर्ल सारा शर्मा है जिसकी बड़े पर्दे की पहली पंजाबी फिल्म जिंद जान रिलीज होकर सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। सारा शर्मा कुल्लू की रहने वाली है तथा मंडी से भी उसका संबंध रहा है। उसके कई नजदीकी रिश्तेदार यहां पर हैं।


Body:कुल्लू से निकलकर पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ जाना ही उसके जीवन में एक टर्निंग प्वाईंट साबित हुआ। जिंदजान के डेब्यू पर उसने कहा कि यह उसकी पहली पंजाबी फिल्म है मगर अभिनय के तौर पर कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी है। जिंद जान 14 जून को रिलीज हुई है। सारा ने चंडीगढ़ के सरकारी बहुतकनीकी कालेज से पढ़ाई की। इस दौरान उसे पंजाबी सीखने का मौका मिला। उसे क्या मालूम था कि पंजाबी की पढ़ाई आने
वाले समय में उसके कितने काम आएगी। उसे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। कहा कि मेरी मां ने मुझे अपने सपने जीने को कहा और पढ़ाई के लिए चड़ीगढ़ भेजा। पढ़ाई के बाद मुझे एक कंपनी ने नौकरी के लिए मुंबई जाने का अवसर मिला तो
मैंने सोचा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहिए। वहां जाकर मैंने
एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया। इस पर उसे कुछ आफर भी आए और शॉर्ट फिल्म कवि से बड़ा ब्रेक मिला जिसने मुझे पहचान दिलाई। उसने कहा कि सवाल हिंदी या पंजाबी फिल्म का नहीं बल्कि किरदार का है। उसने उम्मीद जताई कि उसका
किरदार दर्शकों का पसंद आएगा। इन दिनों मंडी जिले के सुंदरनगर में यह फिल्म थियेटर में चल रही है।


Conclusion:सारा शर्मा ने तेलगू फिल्म रिक्शा ड्राइवर, कन्नड़ फिल्म ब्रहमा में काम किया। उसकी टी सीरीज ने एक म्यूजिक वीडियो मन बावरा भी बनाई। एक और हिमाचली गर्ल के इस तरह से बड़े पर्दे पर छा जाने से न केवल कुल्लू बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उसके परिजन इससे बेहद खुश है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह कंगना रणौत व प्रीति जिंटा की तरह छा जाएगी।

photo sent through e mail.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.