ETV Bharat / city

सीएम पर टिप्पणी कर अपने आप को दिग्गज नेता मानते हैं कौल सिंह: द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर - अपने आप को दिग्गज नेता मानते हैं कौल सिंह

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर में वार-पलटवार का दौर जारी है. ऐसे में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह को (Jawahar Thakur press conference in mandi) घेरा. उन्होंने कहा कि 4 सालों में जो कार्य द्रंग में जयराम सरकार ने करवाए हैं, कौल सिंह 40 वर्षों में भी नहीं करवा पाते. पढ़ें पूरी खबर...

Jawahar Thakur press conference in mandi
जवाहर ठाकुर की प्रेस कांफ्रेंस.
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:19 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर टिप्पणी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर अपने आप को दिग्गज नेता मानते हैं, लेकिन अब कौल सिंह ठाकुर के पापों का घड़ा भर गया है. यह जुबानी हमला बुधवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर (Darang Assembly constituency MLA Jawahar Thakur) ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर प्रेस वार्ता कर (Jawahar Thakur press conference in mandi) किया. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह पर घेरते हुए कहा कि 4 सालों में जो कार्य द्रंग में जयराम सरकार ने करवाए हैं, कौल सिंह 40 वर्षों में भी नहीं करवा पाते.

उन्होंने कहा कि आज कौल सिंह ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर पर टिप्पणी कर खुद को दिग्गज नेता साबित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सच झूठ की राजनीति का अब अंत हो गया है और अब कौल सिंह ठाकुर को झूठ बोलना बंद कर देना (Jawahar Thakur on Kaul Singh Thakur) चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और जयराम ठाकुर दोबारा प्रदेश के सीएम बनेंगे.

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर.

वहीं, जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह पर जुबानी हमला करने हुए कहा कि किसी समय कौल सिंह ठाकुर दूसरों की टिकट काटने के लिए कई सांठगांठ किया करते थे. आज वरिष्ठ होने के नाते खुद कौल सिंह ठाकुर का टिकट कट रहा है. कौल सिंह ठाकुर खुद को विकास के मसीहा मानते हैं. यदि वो सच में विकास के मसीहा होते तो 2017 के चुनाव में उनका जहाज इस तरह न डूबता. उन्होंने कौल सिंह ठाकुर से सवाल करते हुए कि कहा कि वे बताएं कि वे किस श्रेणी के नेता हैं. वे अपने आप को वीरभद्र सिंह के बाद वरिष्ठ मानते हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर में वार-पलटवार का दौर जारी है. सीएम जयराम ने जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर को झूठ बोलने में माहिर करार दिया था तो वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को कहा कि वे गलतफहमी में न रहें, उन्होंने कई सीएम चुनाव हारते देखे हैं. कहा कि जयराम सरकार भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी है और लोग महंगाई और बेरोजगारी त्रस्त हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी भाषा पर कंट्रोल रखने की नसीहत भी दी.(CM Jairam VS Kaul Singh Thakur)

ये भी पढ़ें: मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर

ये भी पढ़ें: मंडी में दो ठाकुर आमने-सामने: सीएम जयराम और कौल सिंह के बीच वार-पलटवार

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर टिप्पणी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर अपने आप को दिग्गज नेता मानते हैं, लेकिन अब कौल सिंह ठाकुर के पापों का घड़ा भर गया है. यह जुबानी हमला बुधवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर (Darang Assembly constituency MLA Jawahar Thakur) ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर प्रेस वार्ता कर (Jawahar Thakur press conference in mandi) किया. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह पर घेरते हुए कहा कि 4 सालों में जो कार्य द्रंग में जयराम सरकार ने करवाए हैं, कौल सिंह 40 वर्षों में भी नहीं करवा पाते.

उन्होंने कहा कि आज कौल सिंह ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर पर टिप्पणी कर खुद को दिग्गज नेता साबित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सच झूठ की राजनीति का अब अंत हो गया है और अब कौल सिंह ठाकुर को झूठ बोलना बंद कर देना (Jawahar Thakur on Kaul Singh Thakur) चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और जयराम ठाकुर दोबारा प्रदेश के सीएम बनेंगे.

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर.

वहीं, जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह पर जुबानी हमला करने हुए कहा कि किसी समय कौल सिंह ठाकुर दूसरों की टिकट काटने के लिए कई सांठगांठ किया करते थे. आज वरिष्ठ होने के नाते खुद कौल सिंह ठाकुर का टिकट कट रहा है. कौल सिंह ठाकुर खुद को विकास के मसीहा मानते हैं. यदि वो सच में विकास के मसीहा होते तो 2017 के चुनाव में उनका जहाज इस तरह न डूबता. उन्होंने कौल सिंह ठाकुर से सवाल करते हुए कि कहा कि वे बताएं कि वे किस श्रेणी के नेता हैं. वे अपने आप को वीरभद्र सिंह के बाद वरिष्ठ मानते हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर में वार-पलटवार का दौर जारी है. सीएम जयराम ने जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर को झूठ बोलने में माहिर करार दिया था तो वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को कहा कि वे गलतफहमी में न रहें, उन्होंने कई सीएम चुनाव हारते देखे हैं. कहा कि जयराम सरकार भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी है और लोग महंगाई और बेरोजगारी त्रस्त हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी भाषा पर कंट्रोल रखने की नसीहत भी दी.(CM Jairam VS Kaul Singh Thakur)

ये भी पढ़ें: मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर

ये भी पढ़ें: मंडी में दो ठाकुर आमने-सामने: सीएम जयराम और कौल सिंह के बीच वार-पलटवार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.