सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के शहर सरकाघाट और बलद्वाड़ा बाजार में शुक्रवार को धनतेरस व दिवाली से एक दिन पूर्व खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस बीच लोगों को कोरोना से बखौफ होकर खरीदारी करते हुए देखा गया. सरकाघाट और बलद्वाड़ा के बैंक और एटीएम पर खूब जमावड़ा लगा रहा. बाजारों में आए लोग खूब खरीदारी करते दिखे. इस दौरान बहुत अधिक पैसों की निकासी हुई.
सरकाघाट बाजार सुबह से ही पैक रहा. इसके चलते पूरे बाजार में वाहनों और लोगों की बहुत अधिक संख्या देखी गई. दिन में कई बार बाजार में जाम की स्थिति भी देखी गई. इसके अलावा लोगों को मिठाई, बर्तन और कपड़े आदि की दुकानों पर खूब खरीदारी करते हुए देखा गया. सजावट के सामान वाली दुकानें ग्राहकों से भरी दिखी. इस दौरान घरों की सजावट के लिए झालर, फूल मालाएं, पोस्टर और अन्य मनमोहक सामान की खूब बिक्री हुई.
वहीं, बर्तन लेने के लिए बर्तन की दुकानों पर बहुत अधिक भीड़ दिखी. लोगों की मान्यता है कि धनतेरस को बर्तन या आभूषण लेने चाहिए. इनमें लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए लोग बहुत अधिक संख्या में ज्वेलर्स की दुकानों पर भी दिखाई दिए.
बता दें कि क्षेत्र में कोरोना के बहुत अधिक मामले आने के चलते बहुत कम लोग ही बुधवार और वीरवार को घरों से बाजारों में निकले. उम्मीद यही लगाई जा रही थी कि शायद इस बार दिवाली फिकी ही रहेगी, मगर शुक्रवार को लोग कोरोना का खौफ छोड़ अधिक संख्या में बाजारों में पहुंचे.
ये भी पढे़ं- अटल टनल की स्मृतियों के साथ विदा हुए छेरिंग दोरजे, हिमाचल में शोक की लहर
ये भी पढे़ं- हमीरपुर में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़...कारोबारियों पर नहीं हुई 'धनवर्षा'