मंडी: जिला मंडी के गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर उनको याद किया. कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर पंडित नेहरू के पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया. मंडी कांग्रेस महासचिव जोगिंद्र गुलेरिया ने बताया कि पंडित नेहरू का बच्चों से विशेष लगाव था. इसी वजह से बच्चे उन्हें चाचा कहकर पुकारते थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल से भी पंडित नेहरू का खास लगाव रहा है.
जोगिंद्र गुलेरिया ने कहा कि मनाली में पंडित नेहरू ने काफी समय गुजारा है. उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संसाधनों की कमी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देश को एक दिशा प्रदान की है. उन्होंने विपरीत परीस्थितियों से उभर कर देश की नींव रखी है. उन्हीं की वजह से देश मोमबत्ती से चंद्रयान तक पहुंचा है.
बता दें कि जिलाभर में आज पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. स्कूलों में भी जयंती को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.