ETV Bharat / city

क्षेत्रवाद के नारे को छोड़कर मिलकर विकास कार्य करें सभी नेता: विक्रमादित्य सिंह - मंडी में विक्रमादित्य सिंह की पीसी

हिमाचल उपचुनाव में चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत से पार्टी नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी न तो प्रतिभा सिंह की है और न ही किसी नेता या दल विशेष की. मंडी यहां के लोगों की है और इस पर उन्हीं का अधिकार है.

कांग्रेस की पीसी
कांग्रेस की पीसी
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 3:16 PM IST

मंडी: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मंडी जिला की 10 सीटों पर जीत दर्ज करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. यह बात शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में जीत से कांग्रेस को संजीवनी मिली है. अब ज्यादा संगठित होकर काम करने की जरूरत है, तभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को दोबारा से सत्ता में लाया जा सकता है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी सांसद प्रतिभा सिंह और वे खुद पूरे संसदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान जहां वे जनता का आभार जताएंगे, वहीं जनता की समस्याओं को जानकर उनके समाधान का भी प्रयास करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेताओं से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि वे क्षेत्रवाद की राजनीति को छोड़कर विकास कार्य की तरफ ध्यान दें. यदि मंडी से प्रतिभा सिंह जीती हैं तो इसमें सभी की जीत है, क्योंकि वे किसी दल विशेष की सांसद न होकर मंडी संसदीय क्षेत्र के हर निवासी की सांसद हैं.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंडी न तो प्रतिभा सिंह की है और न ही किसी नेता या दल विशेष की. मंडी यहां के लोगों की है और इस पर उन्हीं का अधिकार है. इस मौके पर कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा, तरुण पाठक, अमित पाल, विकास कपूर, प्रोमिला सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कौल सिंह ठाकुर बोले: मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास

मंडी: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मंडी जिला की 10 सीटों पर जीत दर्ज करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. यह बात शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में जीत से कांग्रेस को संजीवनी मिली है. अब ज्यादा संगठित होकर काम करने की जरूरत है, तभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को दोबारा से सत्ता में लाया जा सकता है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी सांसद प्रतिभा सिंह और वे खुद पूरे संसदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान जहां वे जनता का आभार जताएंगे, वहीं जनता की समस्याओं को जानकर उनके समाधान का भी प्रयास करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेताओं से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि वे क्षेत्रवाद की राजनीति को छोड़कर विकास कार्य की तरफ ध्यान दें. यदि मंडी से प्रतिभा सिंह जीती हैं तो इसमें सभी की जीत है, क्योंकि वे किसी दल विशेष की सांसद न होकर मंडी संसदीय क्षेत्र के हर निवासी की सांसद हैं.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंडी न तो प्रतिभा सिंह की है और न ही किसी नेता या दल विशेष की. मंडी यहां के लोगों की है और इस पर उन्हीं का अधिकार है. इस मौके पर कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा, तरुण पाठक, अमित पाल, विकास कपूर, प्रोमिला सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कौल सिंह ठाकुर बोले: मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास

Last Updated : Nov 3, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.