मंडीः जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल और हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए बलात्कार व हत्या मामले के खिलाफ शहर मौन जुलूस निकाला. इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की.
जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं से उनके दिखाए गए मार्गदर्शन पर चलने का आग्रह किया. बैठक के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ की गई बदसलूकी का जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है.
चेतराम ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि जिन्होंने यह घृणित कार्य किया उन्हें सख्त से सख्त सजा मिली चाहिए. इस अवसर पर प्रदेश सचिव विरेंद्र सूद, देवेंद्र शर्मा शशि शर्मा प्रेम ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक ने ऊर्जा मंत्री पर किया पलटवार, बोलेः कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रहे मंत्री