ETV Bharat / city

अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान - Pratibha Singh statement on Kargil War

मंडी जिले के नाचन के तहत पड़ने वाले नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया. बता दें कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रतिभा सिंह का मुकाबला कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ हैं और वे मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) से भाजपा के प्रत्याशी हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना टिकट एक पूर्व फौजी को दिया है, क्योंकि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था, लेकिन कारगिल युद्ध कोई बड़ा युद्ध नहीं था.

Pratibha Singh statement on Kargil War
कांग्रेसी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:40 PM IST

मंडी: सूबे में चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध पर विवादित बयान दिया है. मंडी जिले के नाचन के तहत पड़ने वाले नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया. बता दें कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रतिभा सिंह का मुकाबला कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ हैं और वे मंडी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना टिकट एक पूर्व फौजी को दिया है, क्योंकि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था, लेकिन कारगिल युद्ध कोई बड़ा युद्ध नहीं था. सिर्फ अपनी धरती से ही पाकिस्तानियों को खदेड़ना था. रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (Retired Brigadier Khushal Thakur) को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे वे बहुत बड़े सैनिक रहे हों और विजय हासिल की हो. भाजपा ये सब सिर्फ इसलिए कर रही है ताकि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और परिजनों के वोट हासिल कर सके, लेकिन जनता ने सोच समझकर विकास के नाम पर अपनी मुहर लगानी है.

वीडियो.

वहीं, इसके बाद प्रतिभा सिंह नाचन विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया और अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने जाच्छ में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जो विकास हुआ है वो स्व. वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी मुद्दे तैयार करके लोगों को बांटने का काम करती है. कभी राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता है तो कभी मोदी के नाम पर. जो भी सपने लोगों को दिखाए गए थे वे आज दिन तक पूरे नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में BJP की जीत का सिलसिला रहेगा जारी, चारों उपचुनाव में पार्टी को मिलेगी ऐतिहासिक जीत: CM जयराम

मंडी: सूबे में चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध पर विवादित बयान दिया है. मंडी जिले के नाचन के तहत पड़ने वाले नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया. बता दें कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रतिभा सिंह का मुकाबला कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ हैं और वे मंडी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना टिकट एक पूर्व फौजी को दिया है, क्योंकि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था, लेकिन कारगिल युद्ध कोई बड़ा युद्ध नहीं था. सिर्फ अपनी धरती से ही पाकिस्तानियों को खदेड़ना था. रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (Retired Brigadier Khushal Thakur) को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे वे बहुत बड़े सैनिक रहे हों और विजय हासिल की हो. भाजपा ये सब सिर्फ इसलिए कर रही है ताकि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और परिजनों के वोट हासिल कर सके, लेकिन जनता ने सोच समझकर विकास के नाम पर अपनी मुहर लगानी है.

वीडियो.

वहीं, इसके बाद प्रतिभा सिंह नाचन विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया और अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने जाच्छ में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जो विकास हुआ है वो स्व. वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी मुद्दे तैयार करके लोगों को बांटने का काम करती है. कभी राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता है तो कभी मोदी के नाम पर. जो भी सपने लोगों को दिखाए गए थे वे आज दिन तक पूरे नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में BJP की जीत का सिलसिला रहेगा जारी, चारों उपचुनाव में पार्टी को मिलेगी ऐतिहासिक जीत: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.